एक्सपो में सोलर के साथ ई व्हीकल के प्रदर्शन का भी निर्णय
कोटा। कोटा मे 25 से 27 जुलाई तकहोने वाले हरित भारत एक्सपो की तैयारियों को लेकर शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने की।
बैठक मे लघु उद्योग भारती कोटा ईकाई के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता, होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव सन्दीप पाडिया, कैट के कोटा जिला अध्यक्ष एवं कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसियेशन के महासचिव अनिल मूंदड़ा मौजूद थे। बैठक में कोटा के व्यापार एवं उद्योग को गति प्रदान करने के लिये कोटा में 25 से 27 जुलाई तक होने वाले हरित भारत एक्सपो को भव्य बनाने के लिये चिंतन हुआ।
बैठक मे अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस आयोजन में कोटा की सभी व्यापारिक, एवं ओद्योगिक संस्थाओ को जोड़ा जा रहा है। जिससे यह एक्सपो बहुउपयोगी साबित हो सके। इस आयोजन के माध्यम से आमजनो तक भी सोलर के उत्पादन एवं ई व्हीकल के उत्पादन पहुंच सके। सभी वर्गो को नई टैक्नोलोजी की जानकारी मिल सके।
बैठक में मौजूद लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने कहा स्वदेशी भारत को आगे बढ़ाने का यह अच्छा प्रयास है। एक्सपो के माध्यम से आमजनो को सोलर पावर के उपयोग एवं ईवी के उपयोग से देश में पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ लोगो को आर्थिक रूप में भी फायदा होगा।
होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया एवं कैट के कोटा जिला अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा ने बताया कि आज सोलर के प्रति आमजनों का रुझान बढता जा रहा है और इसके चलन में भारी बढोतरी हुई है।
आज विदेशों मे तो हर घर में सोलर का उपयोग किया जा रहा है। जिस तेजी से भारत में इसका उपयोग बढ रहा है। देश में बिजली कमी खत्म होगी और बिजली की उपलब्धता को देखते हुए इसके दामो में कटोती होगी।
सन्दीप पाडिया ने कहा कि हम सभी होटल फेडरेशन के सदस्यों को सोलर लगाने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। अनिल मूंदड़ा ने कहा के पेट्रोल डीजल के बढते दामो से आमजन का रुझान ई व्हीकल की ओर जा रहा है।
देश की समस्त ऑटोमोबाइल कंपनियां ई व्हीकल्स की अलग अलग रेन्ज का उत्पादन कर रही है। सरकार ने भी ई व्हीकल पर कई तरह की छूट दे रखी है जिससे आमजन ज्यादा से ज्यादा ई – व्हीकल का उपयोग कर सके।
सरकार को भी विदेशों से पेट्रोल डीजल की ब्लैकमेलिंग से छुटकारा मिल सके। इस एक्सपो मे सोलर के साथ साथ सभी तरह के ई व्हीकल्स का भी प्रदर्शन करने का प्रयास किया जायेगा, जिससे आम जनता को एक ही छत के नीचे सम्पूर्ण जानकारी मिल सके। उन्होने कहा की सोलर और ई वी एक दुसरे से जुड़े हुए हैं। इसलिये इस एक्सपो में ई वी को भी जोड़ा जा रहा है।

