7100mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च होंगे OnePlus के दो नए फोन

0
15

नई दिल्ली। वनप्लस (OnePlus) भारत में अपने दो नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इन अपकमिंग फोन का नाम – OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 है। कंपनी इन डिवाइसेज को 8 जुलाई को समर लॉन्च इवेंट में लॉन्च करने वाली है। इसी बीच ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स ने इन दोनों फोन के लगभग सभी खास फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी है। रिपोर्ट के अनुसार इन फोन में 50 मेगापिक्सल तक का सेल्फी कैमरा और 7100mAh तक की बैटरी दी जा सकती है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है नॉर्ड 5
ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स की रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस का यह फोन 2800 x 1272 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.83 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला हो सकता है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर आपको इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 देखने को मिल सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस ऑफर किया जा सकता है। ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स ने कहा कि फोन का सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता। फोन की बैटरी 5200mAh की हो सकती है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 5200mAh की बैटरी के साथ यह फोन यूएस और यूरोप में एंट्री कर सकता है। वहीं, भारत में कंपनी इसे 6600mAh की बैटरी के साथ लॉन्च कर सकती है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है नॉर्ड CE 5
ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह फोन 6.77 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें डाइमेंसिटी 8350 दिया जा सकता है।

फोन के बैक पैनल पर कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दे सकती है। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन की बैटरी 5200mAh की हो सकती है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। फोन का इंडियन वेरिएंट 7100mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।