सामाजिक सेवा, शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में रोटरी की अहम भूमिका : बिरला
कोटा। Raifa Awards 2025: रोटरी क्लब कोटा द्वारा वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक संध्या ‘राइफा अवार्ड्स 2025’ का आयोजन भव्यता के साथ करणी पैलेस, बारां रोड स्थित भव्य सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला थे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में भाजपा शहर अध्यक्ष राकेश जैन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश बिरला उपस्थित रहे।
इस गरिमामय समारोह में 300 से अधिक रोटेरियंस को उत्कृष्ट सेवा एवं समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। वहीं 40 से अधिक प्रतिभाओं को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि “रोटरी क्लब की विचारधारा और कार्यप्रणाली ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य किया है। शिक्षा, पर्यावरण, चिकित्सा और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में क्लब द्वारा की जा रही सेवाएं अत्यंत सराहनीय हैं। जिनसे समाज के अनेक वर्गों को लाभ मिला है।
क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास ने अपने उद्बोधन में वर्ष भर किए गए सेवा कार्यों की जानकारी साझा की और सभी सहयोगी सदस्यों का आभार प्रकट किया। सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने ‘प्रेसिडेंशियल श्रेणी’ के पुरस्कारों की घोषणा की। इस दौरान अनुपम – रीना शर्मा को रोटेरियन ऑफ द ईयर चुना गया। अभिषेक – सिम्मी गोयल उपविजेता रहे। न्यू रोटेरियन ऑफ द ईयर नेहा गुप्ता को मिला।
फीमेल रोटेरियन ऑफ द ईयर डॉ. शेफाली शर्मा बनी। सर्विस प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर के विजेता प्रीतम – विनीता गोस्वामी तथा उपविजेता संजय – सुनीता गोयल रहे। फेलोशिप प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर के लिए विजेता सुरेश – शालू अग्रवाल तथा उपविजेता आशीष – सपना बिड़ला को चुना गया।
उसके साथ ही, इंटरैक्ट ऑफ द ईयर ध्रुवी गोयल, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड सुनील – उषा बाफना, हाईएस्ट अटेंडेंस अवार्ड 2025 डीके – सविता डक को प्रदान किया गया। प्राउड स्पॉन्सर अवार्ड्स में प्लेटिनम अवार्ड नितिन – स्वाति विजय, गोल्ड अवार्ड राजीव – प्रज्ञा मेहता, सिल्वर अवार्ड आरटीएन लक्ष्मण – बिंदिया नैनानी को चुना गया। रोटरी मित्र पुरस्कार से प्रवीण भंडारी, रोटरी मीन्स बिजनेस अवार्ड से नीरल बरथुनिया व आरटीएन आशीष खंडेलवाल नवाजा गया।
प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि क्लब के 300 से अधिक सदस्यों को विभिन्न सेवा प्रकल्पों व आयोजनों में योगदान देने हेतु सम्मानित किया गया। कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय ने बताया कि क्लब की बाल शाखा के 40 बच्चों को भी सम्मानित किया गया। जिन्होंने हर फेलोशिप कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। प्रोजेक्ट मेंटर अनुपम – रीना शर्मा प्रोजेक्ट चेयरमैन अभिषेक – सिम्मी गोयल, कार्यक्रम निदेशक डॉ. शशांक – डॉ. शैफाली शर्मा, तनुज – डॉ. एकता तलरेजा, पमित – नैना शर्मा, वैभव – तानी गुप्ता, विकास – रितु माहेश्वरी, अमित – कोमल खंडेलवाल, शिव प्रकाश – कुमुद विजय, दीपेश – कृतिका अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।
सांस्कृतिक आयोजन में क्लब सदस्यों ने भिन्न भिन्न गीतों पर प्रस्तुतियां दी। इस भव्य कार्यक्रम में 1000 से अधिक सदस्यों ने सहभागिता की और क्लब की उपलब्धियों का जश्न मनाया।

