Indian Railway: कोटा रेल मंडल एक्सप्रेस ट्रेनों के समय पालन में अव्वल

0
11

मंडल ने 13 जून को 95 एक्सप्रेस ट्रेनों की शत प्रतिशत पंचूअल्टी मेन्टेन कर बनाया रिकार्ड

कोटा। मंडल यात्री ट्रेनों के समय पालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके मद्देनजर कोटा रेल मंडल ने जून माह में 96 फीसदी ट्रेनों को समय पर चलाने के साथ भारतीय रेल में अव्वल रहा है साथ ही 13 जून को मंडल में चलने वाली 95 एक्सप्रेस ट्रेनों का समय पालन शत प्रतिशत (100%) मेन्टेन कर रिकार्ड बनाया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि इसके अलावा कोटा मंडल में फरवरी 2025 में एक बार, मार्च 2025 में 06 बार, अप्रैल 2025 में 01 बार एवं मई 2025 में 01 बार शत-प्रतिशत (100%) समय पालन की उपलब्धि हासिल की है। यह कार्य परिचालन विभाग की बेहतर योजना एवं सभी विभागो के आपसी समन्वय तथा उचित टाईम टेबल के कारण संभव हो सका।

मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा के कुशल मार्गदर्शन तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक ललित कुमार धुरंधर द्वारा की गई नियमित मॉनिटरिंग एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विनोद कुमार मीना एंव उनकी टीम के द्वारा किये गये सराहनीय कार्य से कोटा मंडल द्वारा लगातार समयपालन में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज कराई जा रही है।