तालाबों को पुनर्जीवित करने के अभियान में राशि की कमी नहीं आने देंगे: ऊर्जा मंत्री

0
8

कोटा/ देवली/ कनवास। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार को देवली क्षेत्र में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मंत्री श्री नागर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमलीझाड़ में आयोजित समारोह में खजूरी पंचायत में 3.23 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले तीन तालाबों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य जल संसाधन विभाग के द्वारा कराया जाएगा।

इस दौरान मंत्री श्री नागर ने कहा कि पूरी विधानसभा में तालाबों के सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण के काम हो रहे हैं। जिसकी चर्चा प्रदेश स्तर पर हो रही है। लक्ष्मीपुरा में गंगा सागर तालाब के कार्य को देखने स्वयं मंत्री दक आए और प्रशंसा करके गए। उन्होंने कहा कि तालाबों को पुनर्जीवित करने का यह अभियान चल रहा है। इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग जनप्रतिनिधि भी करें तो काम की क्वालिटी बनी रहेगी। इसके लिए अधिकारियों को भी कहा है कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरिपुरा बांध से सिंचाई का और परवन से पीने का पानी पहुंचाएंगे। हर घर नल से जल मिलने लगेगा। आलनिया बांध को भरने का प्रयास कर रहे। आलनिया के टेल तक पानी पहुंचाएंगे। श्री नागर ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा का सिपाही बनकर पार्टी का झंडा लेकर चल रहा है। पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा की सरकार में जनहित की ढेरों योजनाएं चल रही हैं। जिनका प्रचार करने और जनता तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ताओं को करना है।

इस दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष विजयशंकर सैनी, सत्यवान नागर, पञ्चायत समिति सदस्य अंजना मीणा, शिवराज, नंदकिशोर, दुष्यंत शर्मा, धनराज मीना, जुगल किशोर, विष्णु मालव, जितेंद्र हूण समेत कईं लोग मौजूद रहे।