यह स्लोगन कोटा को पर्यटक नगरी के रूप में भी विकसित करेगा:अशोक माहेश्वरी
कोटा। कोटा व्यापार महासंघ,दी एसएस आई एसोसियेशन, होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन, लघु उद्योग भारती एवं कैट के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को पुरुषार्थ भवन में जेईई एडवांस्ड 2025 में आल इण्डिया में फर्स्ट रैंक हासिल करने वाले कोटा निवासी राजित गुप्ता का कोटा के व्यापार उद्योग जगत की 200 संस्थाओं द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि एलेन केरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक राजेश माहेश्वरी ने इस अवसर पर कहा कि प्रतिस्पर्धा के चलते देश की कई संस्थाओं द्वारा कोटा कोचिंग को निरंतर बढ़ते कदमों को रोकने के लिए शहर के प्रति साजिश रची। पिछले वर्षों में कोटा कोचिंग की प्रगति में खलल डाला गया है, लेकिन फिर भी कोटा की कोचिंग द्वारा दिए गए बेहतरीन परिणाम दिए गए। इस वर्ष जेईई एडवांस में 100 में से 29 विद्यार्थियों ने कोटा कोचिंग से सफलता प्राप्त की है, जो किसी भी शहर की सफलता से कोसो दूर है। हम इस तरह के परिणाम देकर कोटा कोचिंग के प्रति किये जा रहे भ्रामक प्रचार को दूर करेंगे।
उन्होंने कहा कि निश्चित ही कोटा बहुत सुंदर शहर है। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी द्वारा जो मुहिम चलाई जा रही है उसे सफल बनाने के लिए पूरे देश में “आओ दो दिन गुजारो कोटा” स्लोगन को प्रचारित करेंगे। साथ ही कोटा शहर में आने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को दो दिन कोटा के पर्यटन स्थलों का अवलोकन करवाएंगे, जिससे कोटा के पर्यटक स्थलों का प्रचार प्रसार पूरे देश में हो सकेगा। हम देश के समस्त हमारे कोचिंग संस्थानो में इस स्लोगन का प्रचार प्रसार करेंगे।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि जो भी पर्यटक कोटा में आएंगे उसके आतिथ्य सत्कार एवं पर्यटक स्थलों के भ्रमण करने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। साथ ही होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन का प्रयास होगा कि एक 5 दिन की इटनरी हाडोती की बनाई जाए, जिससे आने वाले अभिभावकों को संपूर्ण हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जा सके।
माहेश्वरी ने कहा की हाड़ौती में पर्यटन की विपुल संभावनाओं को देखते हुए प्रचार प्रचार की कमी महसूस की जा रही है। एलेन की घोषणा से पूरे देश में एलेन के कोचिंग संस्थानों में ‘आओ दो दिन गुजारो कोटा में’ के स्लोगन से कोटा में पर्यटन विकास को सम्बल मिलेगा। कोटा कोचिंग नगरी के साथ-साथ पर्यटक नगरी के रूप में स्थापित होगा, जिससे कोटा की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा मिलेगी।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा को किसी भी हालत में बदनाम नहीं होने दिया जाएगा। कोटा की रीढ की हड्डी कोटा कोचिंग है और हम सभी सोशल मीडिया के माध्यम से कोटा कोचिंग ने जो उपलब्धि प्रथम रैंक हासिल की है। उसका पूरे देश में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगे। समारोह को दि एसएस आई एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल, कैट के महासचिव देवेंद्र कुमार जैन, दी एसएसआई एसोसियेशन के अध्यक्ष मनोज राठी व लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जेईई एडवांस्ड 2025 में पूरे देश मे प्रथम आने पर राजित गुप्ता और उसके माता पिता का कोटा के व्यापार उद्योग जगत की 200 सस्थाओ, समाज सेवी, स्वय सेवी संस्थाओं द्वारा दुपट्टा एवं माला, साफा शॉल पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समारोह में एलेन केरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक राजेश माहेश्वरी को भी सम्मानित किया गया।




