Gold Price: सोना 99 हजार हुआ, चांदी लखटकिया, जानिए कितने बढ़ गए आज भाव

0
13

नई दिल्ली। Gold Price Today: रुपया कमजोर होने के कारण मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 70 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु सोमवार को 330 रुपये बढ़कर 98,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु 200 रुपये बढ़कर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई। मंगलवार को चांदी की कीमत 100 रुपये बढ़कर 1,00,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और विदेशी फंडों की निकासी के कारण रुपये में गिरावट आई। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे गिरकर 85.60 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

इस बीच, वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 25.22 डॉलर प्रति औंस या 0.75 प्रतिशत गिरकर 3,356.41 डॉलर प्रति औंस रह गया। जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के ईबीजी के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा कि सोने की कीमतें मुनाफावसूली के कारण कम हो रही हैं। हालांकि अमेरिकी डॉलर में हो रही कमजोरी, भू-राजनीतिक तनाव और टैरिफ युद्ध से बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित संपत्तियों में सकारात्मक रुझान बना हुआ है।