कोटा की व्यापारिक संस्थाएं सामाजिक सरोकार के कार्य में भी अग्रणीय: माहेश्वरी

0
30

प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन ने प्यासों को पानी पिलाने के लिए लगाई शीतल जल की प्याऊ

कोटा। प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल एवं सचिव गिरिराज शर्मा ने बताया कि शहर मे गर्मी को देखते हुए हमारे लोक सभा के अध्यक्ष ओम बिरला के सेवा संकल्प भाव की प्रेरणा से आमजन को शीतल जल की उपल्ब्धता सुनिश्चित करने की पहल के तहत केशवपुरा मेन रोड पर प्रोपटी डीलर्स एसोसियेशन द्वारा शीतल जल मंदिर का शुभारंभ किया गया।

इसका शुभारम्भ कोटा दक्षिण के के विधायक संदीप शर्मा, कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला के मुख्य आतिथ्य मे किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, कोटा दक्षिण नगर निगम नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, वार्ड पार्षद नंदकवर हाडा, गोपाल राम मंडा, योगेश राणा व भाजपा केशवपुरा मंडल अध्यक्ष एवं केशवपुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष दीनू बंजारा थे।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन द्वारा प्रतिवर्ष शीतल जल की प्याऊ लगाई जाती है। समय-समय पर सामाजिक सरोकार के कार्य भी किए जाते हैं। इस अवसर पर कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने कहा इस क्षेत्र मे शीघ्र ही वाटर कूलर भी लगाए जाएंगे, ताकि राहगीरों को गर्मी में शीतल जल मिल सके।

कोटा नागरिक सरकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला ने बताया कि शहर की सभी व्यापारिक औद्योगिक एवं सामाजिक संस्थाएं सामाजिक सरोकार के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शीतल जल, प्याऊ एवं छाछ आदि का वितरण राहगीरो के लिए करती है, जो सराहनीय कार्य है प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि संस्था द्वारा दो वाटर कूलर और लगाए जाएंगे।