आदित्य सागर महाराज का कोटा में मंगल प्रवेश कल, पुष्पवर्षा से होगा स्वागत

0
16

कोटा। श्रुतसंवेगी श्रवण रत्न मुनि श्री मुनि आदित्य सागर महाराज का 31 मई की सांय 5 बजे कोटा में भव्य मंगल प्रवेश होगा। गुरुदेव का काफिला इंदौर से रामगंजमंडी होते हुए कोटा की ओर प्रवेश करेगा।

कुन्हाडी जैन मंदिर अध्यक्ष राजेन्द्र गोधा ने बताया कि गुरुदेव का पहला स्वागत विज्ञान मंदिर, में होगा। रात्रि विश्राम के बाद 1 जून रविवार को उनका ससंघ प्रस्थान नयापुरा स्टेडियम से होगा, जहां से भव्य जुलूस के रूप में ऋद्धि-सिद्धि जैन मंदिर, कुन्हाड़ी तक मार्ग तय किया जाएगा। जुलूस में बेड़बाजे, शोभायात्रा रथ, गुरुदेव के जयकारों, और तीन विशेष बेड़ों के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु सम्मिलित होंगे।

मंत्री पंकज खटोड़ ने बताया कि नयापुरा से कुन्हाड़ी मार्ग तक कुल 100 स्वागत द्वार सजाए गए हैं, जहां जैन परिवारों द्वारा गुरुदेव का पुष्पवर्षा, आरती, और माल्यार्पण के साथ स्वागत किया जाएगा। गुरुदेव का आगमन कुन्हाड़ी स्थित ऋद्धि-सिद्धि जैन मंदिर में होगा, जहां विशेष पूजन, प्रवचन व साधर्मिक आयोजन संपन्न होंगे। समाज के लोग मंदिर प्रांगण में एकत्र होकर गुरुदेव के दर्शन व आशीर्वाद का लाभ लेंगे।