कोटा व्यापार महासंघ के संस्थापक अध्य्क्ष को श्रद्धांजलि अर्पित करने उमड़ा व्यापार जगत
कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष बृजमोहन मालवीय के देवलोक गमन पर गुरुवार को रोटरी बिनानी सभागार शॉपिंग सेंटर में कोटा व्यापार महासंघ द्वारा श्रद्धांजलि सभा रखी गई।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में कोटा व्यापार महासंघ की 170 संस्थाओं के प्रतिनिधि , दी एस एस आई एसोसियेशन, कैट, होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन, रोटरी क्लब, लायंस क्लब सहित कई समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि ब्रजमोहन मालवीय विलक्षण प्रतिभा के धनी थे, जिन्होंने व्यापारियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कोटा शहर के व्यापारियों को एक माला के सूत्र में पिरोने के लिए सकारात्मक प्रयास किया। आज शहर का व्यापारी कोटा व्यापार महासंघ के चलते एक जुट है।
पिछले 35 वर्षों से कोटा व्यापार महांसघ व्यापार जगत के हितो की रक्षा के साथ-साथ शहर के सामाजिक सरोकार और शहर के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। कोटा व्यापार महासंघ द्वारा शहर की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए औद्योगिक, पर्यटन और शैक्षणिक क्षेत्र को गतिशीलता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि व्यापार महासंघ ने कोटा में एक मुहिम चलाकर असामाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली चौथवसूली एवं अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए संगठित होकर कार्य किया है। आज इस बात को लेकर हमें गर्व है कि कोटा के किसी भी क्षेत्र में व्यापारियो के साथ चौथ वसूली की घटनाओं पर पूरी तरह से विराम लग गया है।
सामाजिक सरोकारों में भी कोटा व्यापार महासंघ की सदस्य संस्थाओं द्वारा समय-समय पर कई कार्य किए जाते हैं। चाहे राष्ट्रीय आपदा हो, बाढ हो, कोरोना काल आदि में भी कोटा व्यापार महासंघ की सदस्य संस्थाओं ने सदैव बढ़ चढ़कर समाज सेवा का कार्य किया है।
आज भी भीषण गर्मी के समय में व्यापार महासंघ की सदस्य संस्थाओं द्वारा पूरे शहर में शीतल जल, छाछ एवं शरबत का वितरण किया जा रहा है। करीब 200 वाटर कूलर पूरे शहर के सभी क्षेत्रों में क्षेत्रीय संस्थाओं द्वारा संचालित किये जा रहे हैं। कोटा व्यापार महासंघ जनहित की योजनाओं में भी निरंतर कार्य करता है। आगे भी शहर के विकास में व्यापार महासंघ पूरी तरह कटिबद्ध है।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने कहा कि हम मालवीया जी की प्रतिमा कोटा शहर में लगाने के लिए जिला प्रशासन और सरकार से बात करेंगे। महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ मालवीय जी की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष सामाजिक सरोकार का कार्य करेगा। सभा को कोटा व्यापार महासंघ के पूर्व महासचिव जितेंद्र जैन ने भी संबोधित किया।

