नौतपा आज से; सूर्य करेंगे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश, ठाकुरजी को धराया जाएगा चन्दन

0
14

कोटा। Mathuradhish Temple: शुद्धाद्वैत प्रथम पीठ श्री मथुराधीश मंदिर पर रविवार को ठाकुर जी के श्रीअंग पर चंदन का लेपन किया जाएगा। ट्रस्ट के महामंत्री मोनू व्यास ने बताया कि पुष्टिमार्गीय मान्यता अनुसार सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने पर तथा नौतपा शुरू होने से तपन बढ़ जाती है। ऐसे में, प्रभु को शीतलता प्रदान करने के लिए चन्दन धराया जाता है। वहीं यमुना जी के पदों का गायन होता है।

उन्होंने बताया कि रोहिणी नक्षत्र एवं नौतपा के अवसर पर रविवार को शाम 5 बजे प्रभु के पलना तिबारी में दर्शन होंगे। इस दौरान प्रभु को हल्के वस्त्र के साथ कलियों का हल्का श्रृंगार किया जाएगा। सूर्य ज्येष्ठ कृष्ण त्रयोदशी से ज्येष्ठ शुक्ल द्वादशी तक रोहिणी नक्षत्र में भ्रमण करेंगे।

यह होगा दर्शनों का समय

  • मंगला 6:30 से 7:15
  • ग्वाल 9 बजे (सेवानुकूल समय)
  • राजभोग 11:30 बजे (सेवानुकूल समय )
  • उत्थापन 4 बजे
  • भोग आरती शामिल 5 बजे (पलना तिबारी में दर्शन)