ZRUCC सदस्य आशीष मेहता बैठक में करेंगे 36 सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा
कोटा। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक जबलपुर में शुक्रवार को मनन सभा कक्ष महाप्रबंधक कार्यालय में प्रातः 11 बजे से आयोजित की जाएगी। इसके लिए पूर्व में ही रेलवे को एजेंडा भेजा जा चुका है।
कोटा से जेडआरयूसीसी सदस्य आशीष मेहता भी इस बैठक में भाग लेने के लिए जबलपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि एजेंडे में कोटा जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन पुनः शुरू करने, कोटा नागदा रतलाम के मध्य इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोटा चोमेला मेमू ट्रेन का रतलाम तक विस्तार, कोटा से पुणे साप्ताहिक ट्रेन, कोटा से बेंगलुरु के मध्य द्विसाप्ताहिक ट्रेन, कोटा नागदा इंटरसिटी, कोटा से अलवर- दौसा- मथुरा के लिए ट्रैन तथा कोरोना के समय बन्द ट्रेनों को शुरू करने का अनुरोध किया गया है।
मेहता ने बताया कि दयोदय एक्सप्रेस के समय में बदलाव, कुशतला से देवपुरा बाईपास का काम में तेजी लाने, श्योपुर कोटा रेल प्रॉजेक्ट शुरु करने का सुझाव दिया है। साथ ही, कोटा रेलवे स्टेशन की गेट एंट्री पर अतिक्रमण से यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में देरी की ओर भी ध्यान दिलाया गया है।
स्टेशनों पर पार्किंग में कंप्यूटराइज पर्ची सिस्टम लागू करने और प्रीपेड टैक्सी बूथ शुरु करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि कोटा छबड़ा मार्ग पर असामाजिक तत्वों के चढ़ने और यात्रियों को परेशान करने की लगातार शिकायतें मिलती हैं। ऐसे में इस रूट पर सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।
सीट के अनुपात में टिकट देने पर पुनर्विचार हो
रेलवे को भेजे गए एजेंडे में आशीष मेहता ने सीट के अनुपात में टिकट देने के रेलवे के निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से यह निर्णय ठीक है, लेकिन इससे बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है। वहीं टिकट न देने पर असंतोष बढ़ेगा।
रेलवे सबसे सुगम व सस्ता ट्रांसपोर्ट है, इसलिए इसमें बोगी और ट्रेन बढ़ाने पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि छोटे स्टेशनों पर छाया- पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। चाय समेत सभी खाद्य सामग्री की पर्याप्त और समयबद्ध जांच सुनिश्चित हो।
वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व में दी जाने वाली यात्री किराया रियायत पुनः शुरू हो और वंदे भारत ट्रेन के किराए में कमी की जानी चाहिए। उन्होंने विभिन्न स्टेशनों पर लिफ्ट एवं एस्केलेटर बंद होने की बात कही। एस्केलेटर पर गार्ड की व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया है।

