JEE Advanced के छात्रों ने परखी अपनी तैयारी, मोशन की मॉक ड्रिल में दिखा जोश

0
33

कोटा। मोशन एजुकेशन की ओर से गुरुवार को जेईई एडवांस की मॉकड्रिल हुई। इसमें स्टूडेंट्स ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। एग्जाम देकर निकले विद्यार्थियों पर फेकल्टीज और ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा की गई।

एक्जाम सेंटर तलवंडी स्थित परिकलक पर पहुंचे मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर की ओर जेईई एडवांस 2025 परीक्षा 18 मई को होगी।

इसकी तैयारी के लिए गुरुवार को दो पारियों में तीन-तीन घंटे की परीक्षा हुई। पेपर 1 की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक, जबकि पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक हुई। यह वही समय है जिसमें जेईई एडवांस परीक्षा होगी। इस एग्जाम का पेपर जेईई एडवांस 2025 के पैटर्न और कठिनाई स्तर को ध्यान में रखते हुए मोशन की टॉप फैकल्टीज ने तैयार किया है।

इससे स्टूडेंट्स की सवाल हल करने की स्पीड, एक्यूरेसी और टाइम मैनेजमेंट में सुधार होगा। साथ ही, वे परीक्षा जैसे माहौल में खुद को आंक सकेंगे। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। नितिन विजय ने बताया कि जेईई एडवांस्ड में दो पेपर होते हैं। प्रत्येक 3 घंटे का होता है।

इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के एमसीक्यूज, न्यूमेरिकल ओर मैच द फॉलोविंग टाइप के सवाल आते हैं। अपने स्कोर को अधिकतम करने के लिए टाइम मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी को समझना जरूरी है। तीनों खंडों में विवेकपूर्ण तरीके से समय आवंटित करें और दी गई समय सीमा के भीतर यथासंभव अधिक से अधिक सवाल हल करने का लक्ष्य रखें।

मोशन के ज्वाइंट डायरेक्टर और जेईई डिवीजन हेड रामरतन द्विवेदी ने बताया कि मॉक टेस्ट और पिछले साल के पेपर के माध्यम से टाइम मैनेजमेंट का अभ्यास करें। अंतिम समय की तैयारी के लिए पिछले वर्षों के पेपर हल करें और मॉक टेस्ट दें।

अपने प्रदर्शन का विश्लेषण कर पता करें कि कोई सवाल गलत क्यों हुआ। इसके बाद अपनी कमजोरियों पर काम करें, ताकि असली परीक्षा में गलती की गुंजाइश न रहे। इसके अलावा तनाव से दूर रहें और सेहत का खास ख्याल रखें।