आतंकियों के जनाजे में दिखा लश्कर का सरगना, पाक फौज के अफसर भी शामिल

0
28

नई दिल्ली। Operation Sindoor : भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। इस हमले में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों में छिपे करीब 90 आतंकी मारे गए हैं। भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों में कई आतंकी मारे गए।

भारतीय सेनाओं ने मुरीदगे में लश्कर के ठिकाने को भी अपना निशाना बनाया। आतंकियों के जनाजे में लश्कर का सरगना हाफिज अब्दुल रऊफ भी शामिल हुआ। इसके अलावा पाकिस्तान फौज के कई बड़े अफसर भी दिखे। इस हमले में लश्कर के किसी बड़े आतंकी के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। भारतीय सेना ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि कैसे भारत ने इस एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया है।

सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस बीच पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक की। वहीं पूरी स्थिति की जानकारी राष्ट्रपति मुर्मू को दी है।

जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला में कल रात पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में एक बच्चा सहित कई लोग घायल हुए। घायलों का बारामुल्ला के जीएमसी में इलाज चल रहा है। 06-07 मई 2025 की रात के दौरान, पाकिस्तानी सेना ने मनमाने ढंग से गोलीबारी की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से गोलाबारी भी शामिल थी।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान पर्यटकों की रक्षा करते हुए अपने जान गंवाने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह के पिता ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर सैन्य कार्रवाई ने उनके बेटे की हत्या का बदला लिया है। पहलगाम के बैसरन में आदिल हुसैन शाह खच्चर पर पर्यटकों को घुमाता था। शाह के परिवार ने जवाबी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सशस्त्र बलों का आभार व्यक्त किया।

मसूद अज़हर के परिवार के सदस्य और करीबी मारे गए
जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अज़हर का कहना है कि भारतीय मिसाइल हमले में उनके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी बहावलपुर में मारे गए.
भारतीय मिसाइल हमलों में मारे गए लोगों में जेइएम चीफ की बड़ी बहन और उनके पति, एक भतीजा और उसकी पत्नी शामिल हैं.