Gold Price: सोने की कीमतों में उछाल; चांदी औंधे मुंह गिरी, जानिए आज के भाव

0
20

नई दिल्‍ली। Gold Price Today: ग्‍लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में जोरदार तेजी आई है। इस वजह से दिल्ली सराफा बाजार में सोना 550 रुपये महंगा हो गया। अब 10 ग्राम सोने की कीमत 97,350 रुपये हो गई है। हालांकि, चांदी 400 रुपये सस्ती होकर 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले डॉलर में कमजोरी आई है। इसलिए सोने के दाम बढ़े हैं। अखिल भारतीय सराफा संघ ने यह जानकारी दी।

शुक्रवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। सोमवार को यह 550 रुपये बढ़कर 97,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसी तरह, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 550 रुपये महंगा होकर 96,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

पिछले सत्र में इसकी कीमत 96,350 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। चांदी की बात करें तो यह 400 रुपये सस्ती हुई है। अब इसकी कीमत 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम है। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 97,100 रुपये प्रति किलोग्राम था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चमक और बढ़ी है। हाजिर सोना 70.83 डॉलर यानी 2.29 फीसदी बढ़कर 3,311.87 डॉलर प्रति औंस बोला गया। घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी इसका असर पड़ा।