AC Coach: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने तेजस एक्सप्रेस में थर्ड एसी कोच बढ़ाया

0
37

कोटा। मुम्बई सेन्ट्रल से हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली अगस्त क्रांति तेजस एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12953 दिंनाक 07 मई और वापसी में हजरत निजामुद्दीन से मुम्बई सेन्ट्रल को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12954 दिंनाक 08 मई से 01 स्थाई रूप से अतिरिक्त बढ़ाये गए वातानुकूलित थ्री टीयर कोच के साथ संचालित होगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यात्रियों की भीड़ एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

कोच कम्पोजीशन-अब यह गाड़ी उक्त तिथि से 1 प्रथम श्रेणी, 5 सेकेंड एसी, 12 थर्ड एसी, 1 पेंट्रीकार, 2 जनरेटरकार एवं 1 पार्सलयान कोच सहित कुल 22 कोच होंगें।