Gold Price: अक्षय तृतीया की ग्राहकी से सोने की कीमतों में उछाल, चांदी भी महंगी

0
13

नई दिल्ली। Gold Price: अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमतों में उछाल दिखा है। ज्वेलर्स और स्टॉकिस्टों की ताजा खरीदारी से दिल्ली में सोने का भाव 1,050 रुपये की बढ़त के साथ 99,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने इसकी पुष्टि की है।

हिंदू कैंलेंडर के अनुसार बैसाख महीने की तीसरी तारीख को अक्षय तृतीय के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर सोने-चांदी की खरीदारी की परंपरा है। इस बार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है। सोमवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव 1000 रुपये की गिरावट के साथ 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया था।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये की बढ़त के साथ 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। साल 2025 के दौरान सोने की कीमतों में 20,500 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी 26 प्रतिशत का उछाल आया है। 31 दिसंबर, 2024 सोना 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करता दिखा था।

चांदी की कीमतों में भी मंगलवार को अच्छी मजबूती दिखी। एक किलोग्राम चांदी की कीमत तीन हफ्तों में सबसे तेज उछाल के साथ 3,500 रुपये चढ़कर 1,02,000 रुपये पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। बीते 19 मार्च को चांदी 1,000 रुपये की बढ़त के साथ 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई थी।

अक्षय तृतीया से पहले बाजार में दिखा उत्साह
बाजार के जानकारों के अनुसार, अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर स्वर्ण बाजार उत्साह से गुलजार है। अक्षय तृतीया सांस्कृतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। इस मौके पर सोने की खरीदारी करने की परंपरा रही है। वैश्विक बाजार में हाजिर सोना एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,311 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा। एशियाई बाजार में हाजिर चांदी में 0.36% की बढ़त के साथ 33.27 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।