Kota Band: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कोटा बंद पूर्णत: सफल रहा

0
49

कोटा। Kota Band: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को छिट-पुट झड़प के बीच कोटा बंद पूर्णत: सफल रहा। बंद का आह्वान विश्व हिंदू परिषद ने किया था। जिसका भाजपा व कांग्रेस के साथ -साथ कोटा व्यापार महासंघ ने भी समर्थन दिया था। कुछ शैक्षिक संस्थाएं भी बंद में शामिल रहीं। कोटा व्यापार महासंघ ने इस बंद से शहर में करीब 900 करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का दावा किया है।

एहतियातन भारी संख्या में पुलिस जाप्ता सड़कों पर तैनात रहा। बंद समर्थकों की 50 से ज्यादा टोलियां शहर और कस्बे में घूम ही थी। भामाशाह अनाज मंडी में व्यापारियों ने आधे दिन बंद रखा। सार्वजनिक परिवहन में लगी बसों का संचालन कम हुआ। सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही। लोगों ने स्वत: ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे. आमतौर पर बंद दोपहर 12 बजे खुल जाता है, लेकिन आज शाम तक भी बंद जैसे हालात ही नजर आए।

सिंधी कॉलोनी में एक दुकान को बंद करने के दौरान दुकानदार बंद समर्थकों से उलझ गया। उसने कहा कि जब सभी लोग यहां से चले जाएंगे, तभी मैं बंद करूंगा, लेकिन बंद समर्थक नहीं हटे। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने मध्यस्थता की और व्यापारी को समझाया। इसके बाद ही दुकानदार ने अपनी दुकान को बंद किया।

दूसरी तरफ ऑटो चालकों की भी बंद समर्थकों की बहस हो गई। नयापुरा में पोहा और चाय नाश्ते का ठेला चलाने वाले व्यापारी से भी बंद समर्थक उलझ गए थे, उसका कुछ सामान सड़क पर फेंक दिया।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक
विश्व हिंदू परिषद ने बंद के दौरान शहर भर में घूमकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच नयापुरा, स्टेशन क्षेत्र सहित कुछ जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की देखने को मिली। नयापुरा इलाके में दुकानदार और प्रदर्शनकारियों के बीच झगड़ा भी हुआ, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने ठेले पर रखा गर्म पानी से भरा पात्र फेंक दिया।

मानव श्रंखला बनाकर अपना विरोध जताया
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन सहित अन्य पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहरभर में घूमकर दुकानों को बंद करवाया। इस बीच भाजपा नेताओं ने विवेकानंद सर्किल पर मानव श्रंखला बनाकर अपना विरोध जताया। दूसरी तरफ, कोचिंग संस्थानों में आज छात्रों की छुट्टी कर दी गई। वहीं, जिन स्कूलों में बच्चों की परीक्षा थी, उसको कोटा बंद से दूर रखा गया।

अदालत परिसर में सन्नाटा
इधर, अदालत परिसर में आज कोटा बंद के दौरान अभिभाषक परिषद की ओर से न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं से भी अपील की कि कोई भी अधिवक्ता पैरवी के लिए कोर्ट के अंदर दाखिल नहीं होगा। इसके साथ ही 11 हजार रुपये जुर्माना लगाने का भी आज के दिन प्रावधान निकाला गया।

कोटा बंद पूर्णत: सफल रहने पर जताया आभार
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एव महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोटा व्यापार महासंघ की सभी संस्थाओं द्वारा बंद को पूर्ण समर्थन देकर शहर के सभी क्षेत्रों में व्यापारियों में अपनी दुकान स्वतः ही बंद रखकर इस घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। कई जगह व्यापार संघो द्वारा इस हत्याकांड के विरोध मे मौन जुलूस एवं कैंडल मार्च भी निकाले गए। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कोटा के सभी व्यापारियों को कोटा बन्द को सफल बनाने पर उनका आभार प्रकट किया है। उन्होंने आमजन को बन्द से हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

निर्दोष पर्यटकों की हत्या की निंदा
सुन्दर विहार विकास समिति एवं तलवण्डी क्षेत्र के निवासियों ने पहलगाम मे निर्दोष पर्यटकों पर हमला कर हत्या करने पर कड़े शब्दों में निंदा की। सुन्दर विहार विकास समिति एवं तलवण्डी क्षेत्र के निवासियों ने पहलगाम मे निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने पर कड़े शब्दों में निंदा की है। इस दौरान तलवण्डी स्थित एक पार्क में मृतकों को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, कैट कोटा के अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा, पवन मूंदड़ा सुंदर विहार विकास समिति के अध्यक्ष मुरली जैन, सचिव मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष मनोज मालु, वार्ड पार्षद सुरेन्द्र कलवार, संजीव विजय सहित क्षेत्र के सैंकड़ों परिवारो ने मृतकों के परिवारजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने को प्रार्थना की है।