Gold Price: रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आया सोना; चांदी नरम, जानिए आज का भाव

0
26

नई दिल्ली। Gold, Silver price today: लगातार दो दिन रिकॉर्ड बनाने के बाद बुधवार (23 अप्रैल) को सोने का भाव ग्लोबल व डोमेस्टिक दोनों मार्केट में नरम पड़ गए। सोने-चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। सोने के भाव मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में 3,509.90 डॉलर के भाव पर नए रिकॉर्ड पर पहुंच थे, घरेलू बाजार में भी सोने के वायदा भाव ने 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। चांदी के वायदा भाव में भी दोनों बाजार में आज नरमी देखने को मिल रही है।

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 840 रुपये की गिरावट के साथ 96,500 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 97,340 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,435 रुपये की गिरावट के साथ 95,905 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,500 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,457 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने मंगलवार को 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 450 रुपये की नरमी के साथ 95,429 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 95,879 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 428 रुपये की गिरावट के साथ 95,451 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 95,549 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,425 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।