बैंक कर्मी नेता परवाना की पुण्यतिथि एवं बैंक कर्मी संगठन एआईबीईए की वर्षगांठ मनाई

0
31

कोटा। देश के प्रमुख बैंक कर्मी संगठन एआईबीईए के संस्थापक एवं मार्गदर्शक नेताओं में से एक कामरेड एचएल परवाना की 50वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही देश के प्रमुख बैंककर्मी संगठन एआईबीईए की 80वीं वर्षगांठ मनाई गई।

राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन कोटा इकाई द्वारा इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया की एरोड्राम चौराहे के सामने बैंक कर्मियों ने संगठन का झंडारोहण कर साथी परवाना के चित्र पर माल्यार्पण किया।

बैंक कर्मी नेता राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन कोटा इकाई के संरक्षक अशोक ढल, अध्यक्ष ललित गुप्ता, सचिव पदम कुमार पाटोदी, उपसचिव, हेमराज सिंह गौड़, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कर्मचारी यूनियन राजस्थान के महासचिव डी एस साहू, केनरा बैंक एम्पलाइज के राज्य सचिव आर बी मालव, यू को बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष अनिल ऐरन, बैंक ऑफ बडौदा स्टाफ यूनियंस के प्रदेश उप महासचिव यतीश शर्मा एवं रवि कुमार शर्मा, आर के साहू ने बताया कि इस अवसर पर कामरेड परवाना द्वारा बीमारी से पीड़ित होने पर भी बैंककर्मियों की लिए दिन रात कार्य किया।

जिसके कारण आज जो सुविधाएं बैंक कर्मियों को प्राप्त है, इसमें उनका विशेष योगदान है। बैंक कर्मी संगठन ए आई बी ई ए का बैंकों के राष्ट्रीयकरण करवाने, समझौते में द्विपक्षीय वार्ता शुरू करवाने, बैंक कर्मियों को पेंशन योजना को करवाने आदि में योगदान को याद किया गया।

यूनियन द्वारा शाम को राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामने श्री ओम साईं सेवा समिति में मरीजों की तीमारदारो तथा अन्य गरीबों को भोजन करवाया गया। जिसमें यूनियन के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।