JEE Main 2025 Session 2 की फाइनल आंसर की जारी, दो प्रश्न हटाए गए

0
11

नई दिल्ली। JEE Main 2025 Final Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सत्र-2 पेपर-1 की अंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशित कर दी है। जो भी उम्मीदवार पेपर-1 के लिए उपस्थित हुए थे, वे जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार इसकी मदद से अपने संभावित अंकों क गणना भी कर सकते हैं। अंतिम उत्तर कुंजी जारी हो चुकी है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि एनटीए सत्र-2 की जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर सकता है।

JEE Main 2025 Session-2 Ansar Key Link

दो प्रश्न ड्रॉप किए गए
एनटीए ने फाइनल आंसर-की से दो सवाल हटा दिए हैं। एनटीए की नीति के अनुसार, हटाए गए सवालों के लिए सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक मिलेंगे।

जेईई मेन मार्किंग स्कीम
MCQ के लिए, उम्मीदवारों को सही या सबसे उपयुक्त उत्तर के लिए चार अंक मिलेंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। प्रयास न किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।
यदि किसी प्रश्न के एक से अधिक विकल्प सही हैं, तो सही विकल्पों में से किसी एक को चुनने वाले को पूरे अंक दिए जाएंगे।
यदि सभी विकल्प सही हैं, तो उस प्रश्न का उत्तर देने वालों को पूरे अंक मिलेंगे।
यदि कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है तो सभी अभ्यर्थियों को पूरे अंक दिए जाएंगे।

संख्यात्मक मान प्रश्नों के लिए अंकन योजना
सही उत्तर: चार अंक (+4)
गलत उत्तर: माइनस एक अंक (-1)
अनुत्तरित/समीक्षा हेतु चिह्नित: कोई चिह्न नहीं (0).
यदि कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या हटा दिया जाता है, तो सभी अभ्यर्थियों को चार अंक (+4) मिलेंगे।

JEE Main Result 2025: कब आएंगे नतीजे
एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 के रिजल्ट की तारीख की भी पुष्टि कर दी है। एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया है कि उम्मीदवारों को कल यानी 19 अप्रैल तक रिजल्ट मिल जाएगा। परीक्षा की सूचना बुलेटिन के अनुसार, परिणाम भी कल, 17 अप्रैल तक आने की उम्मीद थी। जेईई मेन परिणाम की जांच करने के लिए आवेदन संख्या और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी, लेकिन अंतिम उत्तर कुंजी की जांच या डाउनलोड करने के लिए किसी लॉगिन विवरण की आवश्यकता नहीं है।