कोटा। Under-20 National Wrestling Championship: राजस्थान राज्य कुश्ती संघ की मेजबानी में अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 20 अप्रेल से 22 अप्रेल तक नयापुरा स्थित खेल परिसर के रघुराई एण्डो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगी। प्रतियोगिता में 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 800 पहलवान और कोच आएंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीमों के कोटा पहुंचने का सिलसिला शुक्रवार से ही प्रारंभ हो जाएगा। सबसे पहले केरल की 30 सदस्यीय टीम कोटा पहुंच रही है। उसके बाद अन्य टीमें भी शनिवार शाम तक कोटा पहुंच जाएंगी।
आयोजन समिति के सचिव तेजेन्द्र सिंह बराड़ ने बताया कि राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने प्रतियोगिता की तैयारी के लिए एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में सेवाएं दे चुके वैन्यू मैनेजर आशीष नामा को भेजा है। उनके सुझावों के अनुसार आयोजन स्थल पर सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की बड़ी संख्या को देखते हुए तीन मेट लगाए गए हैं। किसी पोइंट पर विवाद होने की स्थिति में डीआरएस के माध्यम से रिव्यू करने और कुश्ती प्रतियोगिता की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए भी दो अलग-अलग टीमें रेसलिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया से आ रही हैं।
यह टीमें ले रही हैं भाग
अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, पुड्डूचेरी, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सर्विसेज की टीमें भाग लेंगे।
हॉस्टल एसोसिएशन करेगा आवास व्यवस्था
अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने आ रहे पहलवानों की आवभगत के लिए हॉस्टल एसोसिएशन आगे आया है। चम्बल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि लैंडमार्क सिटी में पहलवानों के लिए आवास व्यवस्था की गई है। महिला पहलवानों के ठहरने की व्यवस्था एक ही हॉस्टल में की गई है, जबकि पुरूष पहलवानों की व्यवस्था अलग-अलग हॉस्टलों में की गई है। हॉस्टल एसोसिएशन का प्रयास रहेगा कि मेजबान के रूप में अतिथि खिलाड़ियों को वे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं जिनकी कि उन्हें आवश्यकता है।

