गोविंद राम मित्तल एवं अशोक माहेश्वरी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
कोटा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) कोटा चैप्टर द्वारा रविवार को व्यापारिक सम्मेलन एवं संवाद का आयोजन पुरुषार्थ भवन पर किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय महामंत्री एवं दिल्ली चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल थे। समारोह की अध्यक्षता भारतीय रेडक्रोस सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला ने की।
समारोह को संबोधित करते हुए केट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कैट पूरे देश में 9 करोड़ व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करती है, जिसकी पूरे देश भर में 48000 व्यापारिक, औद्योगिक संस्थाएं सदस्य हैं। सन 1990 में स्थापित केट द्वारा देश के हर कोने में अपनी शाखाएं कार्य कर रही है, जो राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारियों को आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए निरंतर प्रयास करती है।

खंडेलवाल ने कहा कि जो भी फीडबैक व्यापार, उद्योग में आ रहे उन समस्याओं और व्यापार विकास के लिए केट पुरजोर इंप्लीमेंट कराने का पूरा प्रयास करती है। साथ ही हमारा मुख्य उद्देश्य होता है कि किस तरह देश के खुदरा व्यापार को सुगमता से चलाया जाए। ई-कॉमर्स एवं मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा जिस तरह से देश के खुदरा व्यापार पर कब्जा करने की साजिश चल रही है, उसे रोका जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में इन कंपनियों द्वारा भारत में फैलाए गए जाल से खुदरा व्यापारियों के समक्ष संकट खड़ा हो गया है इन ई-कॉमर्स डिलीवरी कंपनीयों द्वारा नकली सील लगाकर वस्तुओं की गुणवत्ता में फेरबदल कर सस्ते का प्रलोभन देकर आम उपभोक्ताओं को भ्रमित किया जा रहा है। भारत में 10 मिनट की डिलीवरी की जरूरत नहीं है यह अमानवीय वह अस्थाई है। भारत के हर गली मोहल्ले में खुदरा व्यापारी बैठे हुए हैं। इस 10 मिनट की डिलीवरी के नाम पर देश के गली मोहल्लो में खुदरा व्यापारियों को खत्म करने की साजिश चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि केट द्वारा इसे किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। इसके लिए केट द्वारा 22 अप्रैल को क्विक कॉमर्स का कुरूप चेहरा विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें इसके विरोध में देश में सघन अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत को 10 मिनट की डिलीवरी की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि भारत देश में पहले से ही पारंपरिक किराना दुकानों का एक मजबूत विश्वसनीय और वर्षों से अपनाया हुआ वा मजबूत नेटवर्क मौजूद है, जो केवल सुविधा देने के साथ सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से करोड़ों परिवारों के लिए आय का महत्वपूर्ण सोत्र भी है।
25 लाइसेंस की जगह एक ही लाइसेंस हो
उन्होंने कहा कि लाखों लोगों के रोजगार का साधन है खुदरा व्यापार को मजबूत करना न केवल आर्थिक रूप से उचित है, बल्कि सामाजिक रूप से भी उत्तरदायित्व है। उन्होंने कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं दी एस एस आई एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल द्वारा जीएसटी की स्लेब इनकम टैक्स के व्यावहारिक रूप वन नेशन वन इलेक्शन के साथ साथ वन टेक्स को लेकर उठाए गए मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यापार के विकास के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि हम पूरे देश में एक समान कर प्रणाली लागू करें। उन्होंने कहा कि 25 लाइसेंस की जगह एक ही लाइसेंस हो, वह भी 10 वर्षों तक वैध हो, हम इसके लिए प्रयास करेंगे।
अशोक माहेश्वरी केट के प्रदेश सचिव नियुक्त
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला ने कहा कि दिल्ली चांदनी चौक के सांसद एवं केट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल द्वारा केट कोटा इकाई के अनिल मूंदड़ा को अध्यक्ष और देवेंद्र जैन को महासचिव बनाए जाने एवं अशोक माहेश्वरी को केट का प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने से कोटा के व्यापार एवं उद्योग जगत की समस्याओं को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने में सहयोग मिलेगा।
वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन
दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल ने कहा कि केट खुदरा व्यापारियों के हितों के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए कोटा का व्यापार और उद्योग जगत इनका हार्दिक आभार व्यक्त करता है। उन्होंने व्यापार, उद्योग जगत को आ रही जीएसटी सहित कई परेशानियों से भी अवगत कराया। केट कोटा के संरक्षक अशोक माहेश्वरी. अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा, सचिव देवेंद्र जैन ने कहा कि कैट कोटा इकाई द्वारा खुदरा व्यापारियों को बचाने एवं वन नेशन वन इलेक्शन के साथ-साथ पूरे देश में एक समान टैक्स प्रणाली लागू करने और पूरे देश में टैक्स प्रणाली का समानीकरण करने के अभियान में पूर्ण भागीदारी निभाएगी।
इस अवसर पर केट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल द्वारा कोटा के व्यापार उद्योग जगत को अतुल्यनीय सेवाएं देने के लिए उद्योग जगत से दी एसएसआई एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल को एवं व्यापार जगत से कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर केट लिगेन्सी अवार्ड का भी शुभारंभ किया गया जिसके तहत केट 2025 लिगेन्सी अवार्ड के लिए प्रतिभावान प्रतिभाओं मोशन के निदेशक नितिन विजय, उद्यमी प्रेम बजाज, भाटिया ग्रुप के प्रेम भाटिया, युवा उद्यमी अमन जैन, हार्दिक मित्तल, ऐके फूड्स के अभय सिंह को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राजस्थान मे व्यापारिक ओद्योगिक क्षेत्र के विकास और समस्या रहित बनाने के लिए केट की सभी जिलों में इकाइयों कार्य कर रही है। कोटा में अध्यक्ष पद पर अनुभवी उद्यमी अनिल मूंदड़ा को एवं महासचिव पद पर अनुभवी उद्यमी देवेंद्र जैन की नियुक्ति इस क्षेत्र के व्यापार उद्योग जगत को नई गति प्रदान करेगी।
उन्होंने केट के प्रदेश सचिव पद पर वर्षों से व्यापार उद्योग जगत एवं पर्यटन विकास के लिए कार्य कर रहे कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी को प्रदेश सचिव मनोनीत करते हुए कहा कि माहेश्वरी के मनोनीत होने पर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण करने में सहायक होगी और राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर केट में कोटा का प्रतिनिधित्व होगा।
समारोह में केट राजस्थान के अध्यक्ष सुरेश पाटोदिया, महासचिव हेमंत, एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट मनोज गोयल, ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश लखियानी, ऑल इंडिया कंज्यूमर ड्यूरेबल्स फेडरेशन के अध्यक्ष धैर्यशील पाटील, महिला विंग कोटा इकाई अध्यक्ष नीलम विजय सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर केट कोटा टीम द्वारा मुख्य अतिथि प्रवीण खंडेलवाल एवं अध्यक्षता कर रहे राजेश बिरला को प्रतीक चिन्ह, माला साफा और दुपट्टा उड़ाकर उनका हार्दिक सम्मान अभिनंदन किया गया।

