कोटा। सेवा और समर्पण की मिसाल पेश कर रही कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी आज अपनी स्थापना के 28 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। यह समारोह आज शाम 7:00 बजे सोसाइटी परिसर, बसंत विहार, कोटा में आयोजित होगा।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के मैन्युफैक्चरिंग हेड अजय टायल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा कोटा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन एवं मोशन एजुकेशन के निदेशक नितिन विजय समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम में वर्षभर आयोजित रक्तदान शिविरों के आयोजकों, सर्वश्रेष्ठ रक्तदाताओं एवं एसडीपी (Single Donor Platelet) डोनरों को सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्ष डॉ. अशोक शर्मा व सचिव राजकुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम में कई गणमान्य रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित रहेंगे।

