नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने आखिरकार अपनी पहली रोडक्सटर X (Roadster X) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। ये लॉन्चिंग ऐसे समय पर हुई है, जब कंपनी के फरवरी महीने की सेल्स डाटा को लेकर विवाद उठ चुका था। लेकिन, ओला (Ola) ने इस नई पेशकश से सबका ध्यान खींच लिया है और दिखा दिया है कि वो सिर्फ आंकड़ों की नहीं, एक्शन की बात करती है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।
आपकी जरूरत के हिसाब से विकल्प
ओला रोडस्टर (Ola Roadster X) को तीन बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जो इसकी रेंज और परफॉर्मेंस को तय करते हैं। इसमें 2.5kWh बैटरी पैक वाले वैरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है। वहीं, 3.5 kWh बैटरी वाले वैरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है। इसके अलावा 4.5 kWh बैटरी ऑप्शन वाले वैरिएंट की कीमत 1,04,999 रुपये है। इसकी डिलीवरी अप्रैल 2025 से पूरे भारत में शुरू होगी।
Ola Roadster X में क्या है खास?
इसके खासियत की बात करें तो इसमें स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलती है। इसमें बिल्कुल नए अवतार में फ्यूचरिस्टिक लुक देखने को मिलता है। इसके साथ ही दमदार रेंज देखने को मिलती है, जो अलग-अलग बैटरी विकल्पों के साथ लंबी दूरी तय करने की क्षमता प्रदान करती है।
इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो कई स्मार्ट फीचर्स और कनेक्टिविटी से लैस है। इसमें हाई परफॉर्मेंस मोटर मिलता है, जो फास्ट एक्सेलेरेशन और स्मूद राइड ऑफर करता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, जो कम समय में ज्यादा चार्जिंग सपोर्ट देता है।
सेल्स डेटा विवाद पर ओला ने क्या कहा?
फरवरी 2025 में Ola पर आरोप लगे थे कि उन्होंने अपने सेल्स डेटा में उन बाइक्स की बुकिंग्स को शामिल किया, जो अब तक लॉन्च भी नहीं हुई थीं। रिपोर्ट्स ने इसे मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिश बताया। लेकिन, कंपनी ने साफ किया कि उनके आंकड़े कन्फर्म ऑर्डर्स पर आधारित थे, जिनमें ग्राहकों से लगभग पूरी पेमेंट मिल चुकी थी और अब रोडस्टर X की ऑफिशियल लॉन्चिंग के साथ ओला (Ola) ने साबित किया कि उन्होंने जो वादा किया था, वो निभाया भी है।

