कोटा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) कोटा द्वारा जिले के व्यापारियों एवं उद्यमियों का सम्मेलन 13 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे पुरुषार्थ भवन पर आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी शुक्रवार को कैट के जिलाध्यक्ष अनिल मूंदड़ा ने पत्रकार वार्ता ने दी। कैट के महासचिव देवेंद्र कुमार जैन एवं संरक्षक अशोक माहेश्वरी ने बताया कि देश के 9 करोड़ थोक एवं खुदरा व्यापारियों को इन बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों की मोनोपोली के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इसका सीधा उदाहरण पिछले दिनों भारत मानक ब्यूरो द्वारा प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के खिलाफ गैर अनुपालन वाले उत्पादों को जप्त किया जाना है। यह ई-कॉमर्स कंपनियों बार-बार भारतीय कानून का उल्लंघन कर रही हैं। कई बार इस बात की भी जानकारी प्राप्त हो रही है कि इन कंपनियों द्वारा गलत टैग लगाकर सस्ती दरों पर नकली माल बेचकर आम उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है।
अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा, महासचिव देवेंद्र कुमार जैन एवं संरक्षक अशोक माहेश्वरी ने ई-कॉमर्स कंपनियों पर सरकार द्वारा की गई कार्यवाही का समर्थन करते हुए मांग की है कि विनियामक सुधारों को और मजबूत किया जाना चाहिए।
उन्होंने सरकार से ई-कॉमर्स सेक्टर पर मजबूत नियंत्रण की मांग करते हुए कहा कि कैट द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश भर में व्यापारियों को एकजुट कर एक मंच से देश के छोटे व्यापारियों के व्यापार को बचाने के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा हैं। जिसका कोटा व्यापार उद्योग जगत भी पूर्ण समर्थन करता है।
इसी मिशन को लेकर केट कोटा इकाई कार्य कर रही है, जिसके तहत 13 अप्रैल रविवार को प्रातः 11:30 बजे पुरुषार्थ भवन गोबरिया बावड़ी पर केट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल सांसद चांदनी चौक के मुख्य आतिथ्य व कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला की अध्यक्षता में व्यापारिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
सम्मेलन में स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन व्यापार का विरोध की दिशा में मंथन किया जाएगा। इस अवसर पर छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा कैसे की जाए। साथ ही वन नेशन वन इलेक्शन के माध्यम से विकसित भारत को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर भी मंथन किया जाएगा इस सम्मेलन में कोटा जिले के व्यापारी उद्यमी शामिल होंगे।

