नई दिल्ली। New Yamaha FZ-S FI Bike Launched: यामाहा ने भारत में FZ-S FI को MY25 में अपडेट किया है। इस अपडेट के साथ इसकी कीमत में मामूली बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने MY25 वर्जन को बेहतर बनाने के लिए इसके डिजाइन में मामूली बदलाव के साथ-साथ कुछ नए कलर भी पेश किए हैं जिनमें मैट ब्लैक, आइस फ्लुओ-वर्मिलियन, मेटालिक ग्रे और साइबर ग्रीन शामिल हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।
बाइक की कीमत
भारतीय मार्केट में 2025 यामाहा FZ-S FI की एक्स-शोरूम कीमत 1,34,800 रुपये है। नई कीमत FZ-S FI Ver 4.0 से 3,600 रुपये अधिक है। नए कलर ऑप्शन के अलावा MY25 FZ-S FI में यामाहा ने फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स को हेडलाइट असेंबली से हटाकर अपने टैंक श्राउड्स में डाल दिया है। इसके अलावा, टैंक श्राउड्स के चारों ओर क्रोम अब ग्लॉस ब्लैक है।
पावरट्रेन
पावरट्रेन के तौर पर 2025 यामाहा FZ-S FI में 149cc सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन है जो 12bhp की अधिकतम पावर और 13.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं, बाइक में 140-सेक्शन का बड़ा रियर टायर, सिंगल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, Y-कनेक्ट के साथ पूरी तरह से डिजिटल क्लस्टर और LED हेडलाइट्स शामिल है।

