जीवनसाथी की तलाश में 105 युवक- युवतियों व परिजनों ने दिया परिचय

0
54

अग्रवाल परिचय सम्मेलन में देश भर से आए युवक-युवतियां एवं अभिभावक

कोटा। श्री अग्रसेन संस्कार सेवा समिति द्वारा रविवार को श्री रामधाम आश्रम रावत भाटा रोड़ पर अग्रवाल युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल व महामंत्री अशोक अग्रवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन का आगाज विधिवत महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

महिलाओं द्वारा गणेश वंदना की गई। कार्यक्रम के सहसंयोजक जगदीश अग्रवाल चुनावाले ने बताया कि मुख्य अतिथि विधायक संदीप शर्मा तथा निगम में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी थे। इस दौरान 105 युवक युवतियों और उनके परिजनों ने मंच से परिचय दिया।

संबोधित करते हुए विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि अग्रवाल समाज ने सदैव लक्ष्मी पुत्र होने का कर्तव्य निभाया है। अग्रवाल समाज धन का व्यय वंचित वर्ग के कल्याण के लिए करता है। जहां लोगों का आवश्यकता होती है, अग्रवाल समाज सदैव खड़ा रहता है। इसीलिए इस समाज का भारत की जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान है।

विवेक राजवंशी ने कहा कि समाज के लिए परिचय सम्मेलन एक माध्यम है। जिससे आप विवाह योग्य युवक युवतियों से एक मंच पर रूबरू हो सकते हो और सूचना का आदान- प्रदान कर सकते हो। आज मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए खर्चीली शादी व छोटे परिवार चिन्ता का विषय बन गए हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, महामंत्री अशोक अग्रवाल, प्रवक्ता संजय गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल चूनेवाले, परमानंद गर्ग, राजकुमार गोयल, लक्की गोयल, ललित ऐरन, सुरेश बंसल, संरक्षक टीसी गुप्ता ने मिलकर समन्वय टीम द्वारा उनके परिवारजनो का युवती पक्ष से आपसी मंत्रणा करवाते हुए परिचय करवाया।

परमानंद गर्ग ने बताया कि युवती का परिचय पुष्पा गर्ग चेयरपर्सन महाराजा श्रीअग्रसेन सोश्यल ग्रुप के नेतृत्व मे सभांगीय महिला अध्यक्ष सपना गोयल, कमलेश गोयल, हर्षिता, महक गर्ग, अनिता गोयल, वर्षा गोयल, प्रमिला, नीता, शशि, उषा बंसल, संगीता, दीपिका, रूचि अग्रवाल, अनिता मित्तल, ज्योति, पुष्पा गोयल, मीना, लक्ष्मी, मेघा गोयल द्वारा परिचय करवा कर समन्वय करवाया गया। परिचय सम्मेलन में छीपाबडौद, जयपुर, उदयपुर, मकराना, श्योपुर कला, खातौली, इटावा, सुल्तानपुर, बून्दी, टोंक, झालावाड, गुजरात से भी अभिभावक और युवक युवती आए थे।

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष टीसी गुप्ता, सुनील गर्ग, जगदीश अग्रवाल प्रोपर्टी, महिला अध्यक्ष रुची अग्रवाल, महामंत्री अनीता मित्तल, डॉ. आरके राजवंशी, टीकम खांडवाला, हनुमान गुप्ता, महावीर जैन, लोकेश गोयल, सुरेश अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, राजकुमार गोयल उपस्थित थे।

कोई शर्माया तो किसी ने बेबाकी से दिया परिचय
मेरा नाम वंदना है,एम एस सी बीए किया है माता ग्रहणी है दो भाइयों की में सबसे छोटी बहन हूँ यह नजारा था रविवार को आयोजित एक दिवसीय परिचय युवक युवती परिचय सम्मेलन। इस दौरान लडकों व लडकियों ने अपना परिचय बेबाकी दिया तो कुछ ने परिचय देने के लिए मंच से सहायक की सहायता ली। ज्योतिषाचार्य प्रमिला गुप्ता ने निशुल्क कुंडली मिलान किया

तलाक के बढ़ते मामले पर चिन्ता व्यक्त की
प्रवक्ता संजय गोयल व परमानन्द गर्ग ने बताया कि मंच पर ही रिश्ते हो इस धारणा के विपरीत परिचय सम्मेलन का फोकस इस बात पर है कि यहां युवक युवती आपस में एक दूसरे को देख ले समझ लें। फिर घर परिवार देखने के बाद ही रिश्ता जोड़ें। इसके बाद में रिश्ता स्थाई हो, क्योंकि जिस तेजी से रिश्ते हो रहे हैं उसी तेजी से टूट भी रहे हैं।