श्री अग्रसेन संस्कार सेवा समिति का तीन दिवसीय महाछप्पन भोग
कोटा। श्री अग्रसेन संस्कार सेवा समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में रविवार से श्री रामधाम आश्रम रावतभाटा रोड़ पर महाछप्पन भोग कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। यहां मेवों, मसालों और कैंडी से बने 18 भव्य महल और 9 आकर्षक देव प्रतिमाएं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुई हैं।
इसी के साथ कोटा के श्री अग्रसेन संस्कार सेवा समिति कोटा संभाग का नाम विश्व कीर्तिमानों की सूची में दर्ज कर लिया गया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम के सदस्यों ने विधायक संदीप शर्मा की उपस्थिति में अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, महामंत्री अशोक अग्रवाल, प्रवक्ता संजय गोयल तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल को प्रोविजनल सार्टिफिकेट, मैडल और बैज सौंपा। इस दौरान निगम में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी और शहर भाजपा महामंत्री जगदीश जिंदल भी मौजूद रहे।
टीम के साथ आए आलोक कुमार ने कहा कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना कोई आसान काम नहीं है। आज कोटा ने यह अभूतपूर्व काम कर दिखाया है। ड्राई फ्रूट्स के महल देखना भी अपने आप में एक रोमांचकारी अनुभव है। पूरी दुनिया में इस प्रकार का कोई दूसरा रिकॉर्ड नहीं है। कोटा में सबसे ज्यादा संख्या में ड्राई फ्रूट्स के महल बनाए गए हैं। जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। कोई सोच नहीं सकता कि ड्राई फ्रूट्स के भी महल हो सकते हैं। आज से पूरे वर्ल्ड में कोटा का नाम विश्व कीर्तिमानों की सूची में लिया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक तथा अग्रसेन संस्कार सेवा समिति के महामंत्री अशोक अग्रवाल ने बताया कि छप्पन भोग के दर्शन 8 अप्रैल तक प्रतिदिन प्रातः 6 से रात्रि 10 बजे तक होंगे। जिन्हें सर्वसमाज के लिए खोला गया है। छप्पनभोग के दौरान चिरौंजी, शुगर फ्री, अंजीर, मूंगफली, बिस्किट, मखाना, नमकीन पिस्ता, चॉकलेट, बादाम, बताशे, अखरोट, हरी इलायची, छुआरा, पीली सरसों, नारियल, काली मिर्च, पोलो गोली, हल्दी आदि के 18 महल बनाए गए हैं।
जबकि राजमा से काली माता, भुने हुए चने से विष्णु भगवान, मिक्स मेवा एवं सुपारी से दुर्गा माता, बादाम और मूंगफली से साईं बाबा, मोतियों से बजरंग बली, काबुली चने और मखाना से गणेश जी, मोतियों से कृष्ण कन्हैया, वर्क वाली इलाइची से बनी लक्ष्मी जी की प्रतिमा समेत 9 प्रतिमाएं दर्शनों के लिए रामधाम स्थित मंदिर पर रखी गई हैं।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष टीसी गुप्ता, रुचि अग्रवाल, सुनील गर्ग, संदीप चांदीवाला, टीकम खांडवाले, अनीता मित्तल, डॉ. आरके राजवंशी, नवल गर्ग, परमानंद गर्ग, ललित ऐरन, जगदीश अग्रवाल प्रॉपर्टी, नत्थीलाल अग्रवाल, हनुमान गुप्ता, सुनील निमोदिया, प्रदीप अग्रवाल, महावीर जैन, किन्नू अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, लोकेश गोयल, सुरेश अग्रवाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।