सांगोद क्षेत्र में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 1.35 करोड़ रुपए स्वीकृत

0
10

कोटा/सांगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अनुशंसा पर सांगोद विधानसभा क्षेत्र में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 1 करोड़ 35 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत हुई है। इस राशि से विधानसभा क्षेत्र में 10 स्थानों पर पीएचईडी के विभिन्न कार्य किए जाएंगे।

ऊर्जा मंत्री के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कनवास में 11 लाख 68 हजार रुपए, मोई कलां में 7 लाख 42 हजार, कमोलर में 9 लाख 86 हजार, चतरपुरा में 3 लाख 61 हजार रुपए की राशि से पुरानी पाइपलाइन को बदलने और इलेक्ट्रिक पैनल व पंप सेट लगाने का कार्य किया जाएगा।

इसके अलावा किशोरपुरा में 16 लाख 92 हजार, खजूरी में 29 लाख 50 हजार व देवली में 14 लाख 55 हजार रूपए की राशि से नया ट्यूबवेल, पंपसेट और पाइपलाइन डालने का कार्य किया जाएगा।

साथ ही, धूलेट में 21 लाख 53 हजार रुपए की राशि से पंपसेट और पाइपलाइन बदले जाएंगे। वहीं, बपावर में 17 लाख 91 हजार रुपए की राशि से ट्यूबवेल लगाने व पाइपलाइन डालने का कार्य किया जाएगा।