मार्च में सोना 4250 रुपये महंगा और चांदी के भाव में 7454 रुपये का उछाल

0
34

नई दिल्ली। शादियों के सीजन से पहले मार्च में सोने-चांदी ने खूब उड़ान भरी। फरवरी में दोनों धातुओं के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद मार्च में भी दोनों ने खूब गदर काटा। इस महीने सोना 4250 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ तो चांदी की कीमतों में 7454 रुपये प्रति किलो का उछाल आया।

शुक्रवार 28 मार्च को सोना नए शिखर 89306 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 100934 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई को टच की। आज ईद की छुट्टी की वजह से आईबीजेए गोल्ड-सिल्वर के रेट जारी नहीं करेगा और एमसीएक्स भी बंद है। इस साल अब तक सोना 13566 रुपये और चांदी 14917 रुपये उछल चुकी है।

सोने के रेट बढ़ने के 3 बड़े कारण

  1. जियोपॉलिटिकल टेंशन (चीन-अमेरिका झगड़े, यूक्रेन जंग जैसे मुद्दे)।
  2. फेड रेट कट की उम्मीद (ब्याज दरें कम होंगी तो सोना चमकेगा)।
  3. सेंट्रल बैंक्स का सोना खरीदना जारी (RBI ने FY25 में ही 32 टन सोना खरीदा!)।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोने का ग्लोबल प्राइस 3,100 डॉलर तक पहुंच सकता है। जबकि, भारत में 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने की उम्मीद है। एमके ग्लोबल की रिया सिंह के मुताबिक, सोना अभी $2,975 से 3,035 के बीच ऊपर-नीचे हो सकता है, लेकिन अगर ट्रेड वॉर की आग भड़की तो 3,150 डॉलर तक छलांग लगा सकता है। भारत में रुपया कमजोर होगा तो घरेलू कीमतें और उछलेंगी।

मार्च में भी रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

  • 28 मार्च को सोना नए शिखर 89306 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, चांदी 100934 रुपये प्रति किलो।
  • 20 मार्च को सोना नए शिखर 88761 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
  • 19 मार्च 2025 को सोना ऑल टाइम हाई 88680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।
  • 18 मार्च को सोना 88354 रुपये के ऑल टाइम पर था।
  • 17 मार्च को सोना 13 मार्च के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर 88101 रुपये के ऑल टाइम पर था। चांदी 100400 के नए शिखर पर।
  • 13 मार्च को सोना 19 फरवरी के रिकॉर्ड को तोड़ 86843 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।