कोटा। हाड़ौती किसान यूनियन ने उड़द की संपूर्ण खरीद की मांग को लेकर राजफेड प्रशासक के नाम के शुक्रवार को राजफेड के क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन दिया है। यूनियन के महामंत्री दशरथ कुमार ने बताया कि संभाग के 62 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर उड़द बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।
लेकिन अभी तक सिर्फ 42 हजार किसानों को एसएमएस के जरिए समर्थन मूल्य पर उड़द बेचने के लिए निर्धारित तारीख मिली है। ऐसे में करीब 20 हजार किसान अपनी उड़द बेचने के लिए निर्धारित तारीख का एसएमएस आने का इंतजार कर रहे है। खरीद का मैसेज नहीं मिलने से किसानों में सरकार के प्रति विश्वास टूट रहा है।
चूंकि प्रदेश में 10 लाख क्विंटल उड़द राजफेड को समर्थन मूल्य के तहत खरीदनी थी। और अभी तक 8 लाख क्विंटल ही उड़द की खरीद की गई है। वहीं प्रदेश में 92 हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।