बैठक में डीआरयूसीसी सदस्यों ने यात्री सुविधाओं से संबंधित कई सुझाव दिए
कोटा। रेलवे के विकास एवं यात्री सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए कोटा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा की अध्यक्षता में 12 मार्च को मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि इस बैठक में 17 डीआरयूसीसी सदस्यों मे से कुल 12 सदस्यगणों ने भाग लिया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी सदस्यों को कोटा मंडल की उपलब्धियों एवं वर्तमान में प्रदत्त यात्री सुविधाओं पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित यात्री सुविधाओं के विकास तथा यात्रियों की मांगो के बारे में कई महत्वपूर्ण सुझावों को रेल प्रशासन के समक्ष रखा। सभी सदस्यों ने एकमत से कोटा रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
उन्होंने बताया कि बैठक में उपस्थित 12 सदस्यों ने गुप्त मतदान कर बहुमत से जेडआरयूसीसी के निर्वाचित सदस्य के रूप में धीरज गुप्ता को दूसरी बार चुना। गुप्ता डीआरयूसीसी के चार बार के सदस्य रह चुके है। उनके द्वारा पूर्व में दर्जनों यात्री ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव, स्टेशनों पर खाद्य सामग्रियों को अख़बार की बजाय उपयुक्त प्लेटो पर मुहैया कराने के मुद्दों पर रेल प्रशासन द्वारा सकारात्मक पहल की गई है। सदस्यों ने धीरज गुप्ता पर विश्वास जताते हुए जेडआरयूसीसी का सदस्य चुना।
बैठक में भाटिया एंड कंपनी कोटा से प्रेम भाटिया, अडानी पावर लिमिटेड सालपुरा से सयद सरधार, मंगलम सीमेंट मोड़क से राजेन्द्र चुण्डावत, धान मंडी बारां से देवकी नंदन बंसल, अपना घर आश्रम कोटा से योगेन्द्र मणि कौशिक, वतन फाउंडेशन सवाई माधोपुर से मो. हुसैन, जल सेवा समिति रामगंज मंडी से मुकेश कुमार श्रृंगी, दिव्यांग समिति कोटा से रमेश चन्द्र नागर, एसीसी सीमेंट लाखेरी से लोकेश श्रीमाली, सांसद झालावाड़-बारां प्रतिनिधि धीरज गुप्ता, सांसद भीलवाड़ा प्रतिनिधि संजय कुमार धाकड़ एवं सांसद मथुरा प्रतिनिधि हरिओम अग्रवाल ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित यात्री सुविधाओं के विकास एवं यात्रियों की मांगो के बारे में सुझाव दिए। साथ ही बैठक में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अनिल सिंघल ने राज्य सरकार प्रतिनिधि के रूप में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

