कोटा होकर वड़ोदरा-हरिद्वार, मुम्बई-काठगोदाम, मुम्बई-छपरा एवं अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेने संचालित
कोटा। Holi Special Trains: रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भार को कम करने के उद्देश्य से कोटा होकर वड़ोदरा-हरिद्वार, मुम्बई-काठगोदाम, मुम्बई-छपरा एवं अहमदाबाद-दानापुर होली स्पेशल ट्रेने संचालित की जा रही हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार डकनिया तलाव होकर संचालित की जाने वाली वड़ोदरा-हरिद्वार, मुम्बई-काठगोदाम, मुम्बई-छपरा एवं अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल चार जोड़ी ट्रेनों को कोटा ठहराव प्रदान करते हुए चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। अब यह होली स्पेशल ट्रेने प्रारम्भिक से निर्धारित तिथि से प्रस्थान कर डकनिया तलाव स्टेशन की बजाय कोटा हाल्ट कर गन्तव्य को जाएगी।
कोटा हाल्ट कर गन्तव्य को जाने वाली होली स्पेशल ट्रेने:
- गाड़ी संख्या 09101/09102 वड़ोदरा-हरिद्वार-वड़ोदरा होली स्पेशल, वड़ोदरा से 08 मार्च से प्रस्थान कर कोटा 02.40 एवं हरिद्वार से 09 मार्च से प्रस्थान कर कोटा 03.50 बजे आएगी।
- गाड़ी संख्या 09075/09076 मुम्बई सेंद्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल होली स्पेशल, मुम्बई सेंद्रल से 12 मार्च को प्रस्थान कर कोटा 00.35 एवं हरिद्वार से 09 मार्च से प्रस्थान कर कोटा 06.30 बजे आएगी।
- गाड़ी संख्या 09185/09186 मुम्बई सेंद्रल-छपरा-मुम्बई सेन्ट्रल होली स्पेशल, मुम्बई सेंद्रल से 09 मार्च को प्रस्थान कर कोटा 00.35 एवं छपरा से 10 मार्च से प्रस्थान कर कोटा 06.30 बजे आएगी।
- गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद होली स्पेशल, अहमदाबाद से 10 मार्च को प्रस्थान कर कोटा 18.20 एवं दानापुर से 11 मार्च से प्रस्थान कर कोटा 02.25 बजे आएगी।