कोटा। Express Train route changed: यात्री कृपया ध्यान दें, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अजमेर-संतरागाछी-अजमेर एवं मदार-कोलकाता एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तित किया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते सोगरिया होकर गुजरने वाली तीन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
परिवर्तित मार्ग से होकर जाने वाली गाड़ियाँ-
- 7 मार्च 2025 को सतंरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोननगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- 9 मार्च 2025 को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोननगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- 10 मार्च 2025 को मदार जंक्शन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोननगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।

