REET में दिखे अजीबोगरीब नजारे; किसी ने गेट पर सिर पटका, किसी की नाक में टेप

0
7

जयपुर। राजस्थान में आज से रीट परीक्षा (राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की शुरूआत हो गई है। राज्य के तमाम परीक्षा सेंटर पर हैरतअंगेज नजारे भी देखने को मिले। एक सेंटर के बाहर एक अभ्यर्थी की नाक में टेप लगा हुआ दिखाई दिया। तो वहीं अन्य सेंटर पर एक लड़की गेट पर सिर पटकते दिखाई दी। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर घूमने लगे हैं। हर कोई हैरान है कि आखिर ऐसा क्यों

आज पेपर देने आए अभ्यर्थियों की कड़ी जांच हुई। महिलाओं की ज्वेलरी भी उतरवाई गई। हाथों में बंधे धागे और कपड़ों पर लगे एक्स्ट्रा बटन और लटकन जैसे फैंसी हिस्सों को हटा दिया गया। इस सुरक्षा जांच के बीच एक महिला अभ्यर्थी की नाक की बाली (नोज पिन) नहीं खुली तो सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने टेप लगा दिया। इसके बाद महिला अभ्यर्थी की नाक पर टेप लगी तस्वीर सोशल मीडिया पर घूमने लगी।

लड़की ने गेट पर क्यों पटका सिर
वहीं दूसरी तरफ एक महिला अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर के गेट पर सिर पटकते हुए दिखाई दी। उसे पास खड़े पुलिस वाले ने ऐसा करने से रोका भी, लेकिन अभ्यर्थी ने कई बार गेट पर सिर पटका। दरअसल बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर पहुंचने में देर हो गई थी। इसके चलते उसे परीक्षा सेंटर में अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली। इसके बाद लड़की ने हताशा और गुस्से में खुदका सिर गेट पर कई बार पटका।

अभ्यर्थियों की भारी भीड़ और सुरक्षा के इंतजाम
आपको बता दें कि आज दो पारी में परीक्षा होनी है। पहली पारी में करीब 4 लाख 61 हजार अभ्यर्थी रजिस्टर हैं, जबकि दूसरी में 5 लाख 41 हजार। इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा देने आए लोगों को संभालना और परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना चुनौती भरा काम था। इसके चलते एग्जाम सेंटर पर कड़ी निगरानी देखने को मिली।