सैमसंग का फोल्डेबल फोन 60 हजार रुपये तक सस्ता, जानिए ऑफर्स

0
19

नई दिल्ली। सैमसंग का एक महंगा बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy Z Fold 5 की। लॉन्च के समय, इसकी कीमत एक लाख 55 हजार रुपये थी, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि फोन 60 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है।

इसमें फ्लैट डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर भी शामिल है। फोन में टैबलेट जैसा बड़ा डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और तगड़ा कैमरा सेटअप है। दरअसल, Flipkart Month End Mobile Festival Sale में यह पैसा वसूल ऑफर मिल रहा है।

कम में ऐसे खरीदें Galaxy Z Fold 5
बता दें कि सैमसंग ने इस फोन को 2023 में लॉन्च किया था। लॉन्च के समय, भारत में इसकी कीमत, 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 1,54,999 रुपये, 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 1,64,999 रुपये और 12GB+1TB वेरिएंट के लिए 1,84,999 रुपये थी। इसे तीन कलर ऑप्शन क्रीन, आइसी ब्लू और फैंटम ब्लैक में लॉन्च किया गया था।

वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर चल रही पर मंथ एंड मोबाइल फेस्टिवल सेल में सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 का 256GB वेरिएंट केवल 99,999 रुपये में मिल रहा है। यानी लॉन्च प्राइस (1,54,999 रुपये) से सीधे 55,000 रुपये कम में। इस कीमत में केवल आइसी ब्लू कलर वेरिएंट ही मिल रहा है। अगर आप, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करते हैं, तो 5,000 रुपये के कैशबैक भी मिल जाएगा, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 94,999 रुपये हो जाएगी। यानी बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसे पूरे 60,000 रुपये तक कम में खरीद सकते हैं।

फ्लिपकार्ट फोन पर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप 38,150 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ ले सकते हैं। लेकिन यह ध्यान रहें कि एक्सचेंज बोनस की वैल्यू पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। सभी ऑफर्स की डिटेल्स आप फ्लिपकार्ट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।

सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ अंदर की तरफ 7.6 इंच का QXGA+ (2176×1812 पिक्सेल) डायनामिक एमोलेड 2X इंफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है। फोल्ड होने पर, बाहर की तरफ 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले (2316×904 पिक्सेल) डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले मिलता है, जो फोन को खोले बिना ही कई सारे काम करने की सुविधा देता है। सैमसंग ने हिंज मैकेनिज्म को मजबूत किया है, जिससे यह ज्यादा टिकाऊ और मजबूत हो गया है। फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IPX8 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। यानी आप इसे बेझिझक इसके खराब होने की चिंता किए बगैर किसी भी मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है, जो गेमिंग, प्रोडक्टिविटी और एंटरटेनमेंट के लिए मल्टीटास्किंग और स्मूद परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सेल टेलीफोटो सेंसर मिलता है। इसमें इनर स्क्रीन पर 4 मेगापिक्सेल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए कवर डिस्प्ले पर 10 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करने वाली 4400 एमएएच की बैटरी है। ध्यान रहें कि चार्जर अलग से खरीदना होगा और फोन के बॉक्स में केबल ही मिलेगी।