अजमेर। REET Exam 2025 Admit Card: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2024) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर लेवल-1 और लेवल-2 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रखें कि किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र ऑफलाइन नहीं भेजे जाएंगे।
27 और 28 फरवरी को होगी परीक्षा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 27 फरवरी को दो शिफ्टों में और 28 फरवरी को एक शिफ्ट में कराई जाएगी। पहला सत्र सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा, जबकि दूसरा सत्र दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।
परीक्षा पैटर्न
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए प्रत्येक प्रश्न में चार के बजाय पांच विकल्प होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों को लेवल 1 और लेवल 2 दोनों पेपर पूरा करने के लिए 150 मिनट का समय मिलेगा। प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न होंगे, जो कुल 150 अंकों के होंगे।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- रीट 2025 एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर REET 2024 Main Website पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए पोर्टल पर एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
- मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
ईमेल एसएमएस से एडमिट कार्ड की मिलेगी डिटेल
राजस्थान बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आवेदनकर्ताओं को ईमेल एवं एसएमएस के माध्यम से भी जानकारी दी जाएगी। ईमेल या एसएमएस के द्वारा भेजे गए लिंक से भी अभ्यर्थी सीधे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। सभी अभ्यर्थी जो परीक्षा देने जा रहे हैं वे एग्जाम के दिन अपना प्रवेश पत्र एवं एक ओरिजिनल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

