ब्लॉक के कारण गंगापुर सिटी-अजमेर डेमू के दो ट्रिप आंशिक निरस्त

0
16

कोटा। मंडल के गंगापुर सिटी-मथुरा रेलखण्ड पर गंगापुर सिटी-छोटी उदई स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 179 पर रोड़ ओवर ब्रिज गर्डर लोन्चिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु गंगापुर सिटी-अजमेर-गंगापुर के बीच चलने वाली डेमू दो ट्रिप बामनवास-गंगापुर सिटी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 79601 अजमेर-गंगापुर सिटी डेमू एवं वापसी में गाड़ी संख्या 79602 गंगापुर-सिटी डेमू 21 एवं 22 फरवरी को दोनों दिशाओं में बामनवास-गंगापुर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी अर्थात यह डेमू गाड़ी उक्त दो ट्रिप अजमेर-बामनवास तक के स्टेशनों के बीच संचालित होगी।