NEET MDS के लिए 18 फरवरी से करें रजिस्ट्रेशन, अप्रैल में होगा एग्जाम

0
16

नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 18 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 मार्च, तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल को किया जाएगा।

कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि, अभी तक नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस की ओर से एग्जाम डेट या रजिस्ट्रेशन से जुड़ी डिटेल के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in पर कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है। इसलिए, परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके।

नीट एमडीएस से जुड़ी अहम तिथियां

  • नीट एमडीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 18 फरवरी, 2025
  • नीट एमडीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 10 मार्च, 2025
  • नीट एमडीएस परीक्षा के आयोजन की तिथि: 19 अप्रैल, 2025

नीट एमडीएस परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना बुलेटिन जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स इसमें परीक्षा से जुड़ी सब डिटेल्स, जैसे- परीक्षा पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम, एग्जाम शुल्क, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि सहित अन्य जरूरी डिटेल्स चेक कर सकेंगे।

पहले 31 जनवरी को आयोजित होनी थी नीट एमडीएस परीक्षा
नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन पहले जनवरी में होना था। दरअसल, एनबीईएमएस की ओर से 27 नवंबर, 2024 को परीक्षा कैलेंडर 2025 जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि, परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। हालांकि, इसके बाद से अभी तक रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं होने के चलते स्टूडेंट्स के बीच कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई थी लेकिन परीक्षा की नई तिथि सामने आने के बाद से स्टूडेंट्स के भीतर भी भ्रम की स्थिति समाप्त हो गई है।