विभिन्न मांगों को लेकर बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

0
16

कोटा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर 24 एवं 25 मार्च की हड़ताल के समर्थन में शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया एरोड्राम सर्किल कोटा शाखा पर सभी बैंकों के विभिन्न संगठनों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक पदम कुमार पाटोदी ने बताया कि 24 एवं 25 मार्च 2025 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आव्हान किया है। यह हड़ताल बैंकों में सभी वर्गों में कर्मचारियों की समुचित भर्ती, सभी अस्थाई कर्मियों को स्थाई करने, बैंकिंग उद्योग में पांच दिवसीय बैंक सेवा लागू करने, डीएफएस द्वारा जारी परिपत्र जिसमें पीएलआई की समीक्षा करने, बैंक के बाहर के उपद्रवी तत्वों द्वारा बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों पर हमलों से बचाव, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अधिकारी एवं कर्मचारी निदेशकों की नियुक्ति करने, भारतीय बैंक संघ से जुड़े बचे मुद्दों को हल करने, ग्रेच्युटी एक्ट में सुधार करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शन को यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियंस के संयोजक पदम कुमार पाटोदी, राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन के उप सचिव हेमराज सिंह गौड़, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया कर्मचारी यूनियन राजस्थान के महासचिव डीएस साहू, सेंट्रल बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव अरविन्द मीणा, यूको बैंक स्टॉफ एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल एरन, बैंक ऑफ बड़ौदा स्टॉफ एसोसिएशन के उप महासचिव यतीश शर्मा, राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन के संगठन सचिव, रवि कुमार शर्मा, राजेश अग्रवाल बैंक ऑफ इण्डिया एम्प्लाइज यूनियन राजस्थान ने संबोधित किया।