Jee Main Result: 100 एनटीए स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों की सफलता का राज

0
65

ओमप्रकाश को परफेक्ट स्कोर 300 में से 300, 13 स्टेट टॉपर

कोटा। Jee Main January 2025 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-मेन जनवरी सेशन का परिणाम जारी कर दिया। अभी तक देखे गए परिणामों में एनटीए की ओर से 14 स्टूडेंट्स को 100 एनटीए स्कोरर घोषित किया गया है, इसमें से 5 स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन कोटा के क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल और अरनव सिंह के साथ एलन ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के हर्ष झा ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है।

एनटीए आंसर-की और रिकॉर्डेड रिस्पांस के अनुसार ओमप्रकाश बेहरा ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही 44 स्टेट टॉपर्स की लिस्ट जारी की गई, जिसमें 13 एलन से है। इसमें अरनव सिंह, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, ओमप्रकाश राजस्थान, शौर्य अग्रवाल छत्तीसगढ़, अभिमन्यू टिबरेवाल झारखंड, पाणिनी बिहार, नबनीत प्रियदर्शी ओडिशा, धैर्य शर्मा हिमाचल प्रदेश, कृष्णा चक्रबर्ती आसाम, ई कुमारन पुड्डूचेरी, हर्ष झा दिल्ली और निशिता मेघालय से स्टेट टॉपर है।

परिणाम जारी होने के साथ ही एलन के जवाहर नगर स्थित समुन्नत कैम्पस में खुशियों के ढोल बज गए। स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने फैकल्टीज के साथ मिलकर रिजल्ट सेलिब्रेट किया। एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया।

कुल 10 शिफ्टों में हुई परीक्षा में 14 स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है, जिसमें राजस्थान के सर्वाधिक 5 विद्यार्थी इनमें से 4 कोटा में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट हैं। दिल्ली के 2, उत्तर प्रदेश के 2, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक एवं तेलंगाना के 1-1 विद्यार्थी शामिल है। इस वर्ष राजस्थान से सर्वाधिक विद्यार्थियों का 100 एनटीए स्कोर बना है। जारी किए रिजल्ट में 44 स्टेट टॉपर्स की सूची भी जारी की गई है।

जेईई-मेन जनवरी सेशन बीई-बीटेक के लिए 22 से 29 जनवरी के मध्य 5 दिन में 10 शिफ्टों में हुई थी। फाइनल आंसर की 10 फरवरी को जारी की गई थी। परीक्षा के लिए 13 लाख 11 हजार 544 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था तथा 12 लाख 58 हजार 136 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

मैं गलतियों से सीखता हूं : ओमप्रकाश बेहरा
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के ओमप्रकाश बेहरा ने जेईई मेन जनवरी में परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक हासिल किए हैं। ओमप्रकाश ने बताया कि पहले जेईई मेन और एडवांस्ड की तैयारी के दौरान मैं टीचर्स की गाइडलाइंस ही फॉलो कर रहा हूं, क्योंकि एलन के टीचर्स और स्टडी मटीरियल परफेक्ट हैं फेकल्टीज को इन परीक्षाओं का बड़ा अनुभव है। जेईई मेन के लिए मुख्यतया एनसीईआरटी सिलेबस पर फोकस किया। वीकली टेस्ट में मार्क्स का ग्राफ कम-ज्यादा होता रहता है लेकिन मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं।

हर टेस्ट के बाद सेल्फ एनालिसिस करता था और देखता था कि किन गलतियों की वजह से कम अंक आए हैं। अगले टेस्ट में कोशिश रहती थी कि उन गलतियों को नहीं दोहराऊं। मेरा सक्सेस का फंडा ये है है कि जो हो चुका है उस पर ध्यान देने की जगह जो हो रहा है, उस पर ध्यान दूं। मेरे पास फोन नहीं है, क्योंकि इससे ध्यान भटकता है। फिलहाल जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुटा हुआ हूं। रोजाना लगभग 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं।

रेगुलर हार्डवर्क है सफलता का मंत्रः अर्णव सिंह
एलन क्लासरूम स्टूडेंट अर्णव सिंह ने जेईई मेन जनवरी सेशन में 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है। मध्यप्रदेश में भोपाल निवासी अर्णव वर्ष 2019 से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का क्लासरूम स्टूडेंट है। अर्णव ने बताया कि मै रोज क्लास के बाद जो भी होमवर्क मिलता है, उसको गंभीरता से पूरा करता हूं। होमवर्क से प्रेक्टिस होने के साथ-साथ डाउट्स भी सामने आते हैं। आप जितने ज्यादा डाउट्स क्लीयर करेंगे, उतनी ही टॉपिक पर आपकी पकड़ मजबूत होगी। मैं रोजाना 10-12 घंटे स्टडी करता हूं। इससे पहले 10वीं कक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। फिलहाल जेईई एडवांस्ड पर फोकस है। आईआईटी मुम्बई मेरा ड्रीम कॉलेज है, इसलिए पूरी कोशिश है कि टॉप रैंक हासिल करुं ताकि, मेरा सपना साकार हो सके।

अपनी तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट रहता हूं : रजित गुप्ता
कॅरियर सिटी कोटा में महावीर नगर निवासी रजित गुप्ता ने जेईई मेन जनवरी सेशन में 100 परसेंटाइल स्कोर कर शिक्षा की काशी कोटा का नाम रोशन किया है। रजित एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट है। इससे पूर्व 10वीं कक्षा 96.8 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर चुका है। रजित ने बताया कि एलन में पढ़ाई के दौरान सबसे ज्यादा फोकस रहता था कि गलतियों को रिपीट नहीं करूं, क्योंकि गलतियां दूर होने से ही आपकी सब्जेक्ट में नींव मजबूत होती है। मेरा की ऑफ सक्सेस है, हैप्पीनेस। हर हाल में खुश रहता हूं। अपनी तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट रहता हूं। मैंने तो आंसर की भी नहीं देखी थी। पापा ने बोला कि एक बार आंसर की तो मिला ले तो मैंने बोल दिया था कि ‘पापा, आप चिंता मत करो, एडवांस के लिए क्वालीफाई हो जाउंगा। हालांकि, मैंने कभी पढ़ाई को लेकर स्ट्रिक्टली शेड्यूल फॉलो नहीं किया, क्योंकि इससे बिना मतलब प्रेशर पड़ता है।

हर चैप्टर को गहराई से समझता हूंः सक्षम जिंदल
हरियाणा के हिसार निवासी सक्षम पिछले दो साल से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट है। सक्षम ने इससे पहले 10वीं कक्षा 98 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। सक्षम ने बताया कि माता-पिता दोनों डॉक्टर है लेकिन, मैथ्स शुरु से मेरा फेवरेट सब्जेक्ट रहा है इसलिए इसमें ही कॅरियर बनाने का सोचा। आईआईटी मुंबई में जाने का सपना है। मेरी पूरी कोशिश रहती थी कि हर चैप्टर को गहराई से समझूं। केमिस्ट्री में एनसीईआरटी सिलेबस पर पूरा फोकस करते हुए तैयारी की। सवालों की प्रेटिक्स बार-बार करता था। इससे कॉन्फिडेंस मजबूत हुआ। जेईई मेन में एनसीईआरटी सिलेबस के अलावा अन्य किसी रेफरेंस बुक या मैटेरियल की जरूरत नहीं होती। एलन की ओर से मिलने वाले मॉड्यूल्स व स्टडी मैटेरियल परफेक्ट होते हैं। मेरी सक्सेस में माता-पिता के साथ एलन की फैकल्टीज व मेंटोर्स का पूरा सहयोग है।