नोटिस से पहले नगर निगम यूडी टैक्स में व्याप्त विसंगतियों को दूर करें
कोटा। Urban Development Tax: कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने नगर निगम कोटा द्वारा यूडी टैक्स वसूली को लेकर व्यापारियों को कुर्की के नोटिस दिए जाने का कड़ा विरोध जताया है ।
जैन व माहेश्वरी ने बताया कि नगर निगम की प्राइवेट एजेंसियां जो यूडी टैक्स की वसूली में लगी हुई है। उनके द्वारा विसंगतियों से युक्त बिना जांच पड़ताल के वसूली के नोटिस दिए जा रहे हैं। जिनमें अनाप-शनाप वसूली की डिमांड की जा रही है कई प्रतिष्ठानों को उनके निर्माण से पूर्व निर्माण दिखाया जाकर वसूली की डिमांड की जा रही है, साथ ही जो व्यापारिक प्रतिष्ठान यूडी टैक्स के दायरे में नहीं आ रहे उनको भी डिमांड नोटिस दिए जा रहे हैं।
जैन व माहेश्वरी ने कहा कि नगर निगम यूडी टैक्स की वसूली के मामले में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के विपरीत वसूली के नोटिस भेज रही है, जिससे व्यापारियों व आमजन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अतः सबसे पहले नगर निगम वसूली के मापदंडों के अनुरूप कार्य करें एवं अनावश्यक रूप से नियमों के विरुद्ध दिए जा रहे डिमांड नोटिसो को दुरुस्त करें।
नगर निगम द्वारा जिस तरह से कुर्की के नोटिस देकर व्यापारियों एवं आमजन में भय का माहौल बनाया जा रहा है। कोटा व्यापार महासंघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। अतः नगर निगम सबसे पहले यूडी टैक्स वसूली को लेकर दिए जा रहे डिमांड नोटिसों की विसंगतियों को प्राथमिकता से दूर करें एवं अनावश्यक दबाव बनाना किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं है।

