भारत को समृद्ध बनाना है तो भारत के किसान को खुशहाल बनाना होगा: स्पीकर बिरला
कोटा। श्री धाकड महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को सीएडी स्थित दशहरा मैदान पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में खुला अधिवेशन आयोजित हुआ। अध्यक्षता धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोड़मल नागर ने की।
इस दौरान सीएम भजनलाल और स्पीकर बिरला ने कार्यक्रम संयोजक और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हीरालाल नागर के साथ धरणीधर गार्डन में 4 करोड़ की लागत से बने नए अतिरिक्त भवन का लोकार्पण भी किया। इस भवन में 44 कमरे, लिफ्ट और हॉल का निर्माण कराया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि जब तक अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को विकास का लाभ नहीं मिलेगा तब तक प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता है। हमारी सरकार किसान के हित में काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने किसान, युवा, महिला और मजदूर के रुप में चार जातियां बताई हैं। इन चारों जातियों का उत्थान प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
गरीब का कल्याण, देश के विकास की योजनाएं, नक्सलवाद का खात्मा और भारत का बढ़ता गौरव हमें 2014 के बाद ही देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि हमने किसान सम्मान निधि में ₹2000 की बढ़ोतरी कर किसान को संबल देने का काम किया है। किसानों की फसलों को उचित दाम दिलाने के लिए एमएसपी में बढ़ोतरी हुई है। युवाओं को नौकरी, हर किसान को पानी, बिजली देना हमारी प्राथमिकता में है। डबल इंजन की सरकार राजस्थान में विकास के लिए कृत संकल्प है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि भारत को आगे बढ़ाना है, भारत को समृद्ध बनाना है तो भारत के किसान को खुशहाल बनाना होगा। उन्हें संबल देना होगा। स्पीकर श्री बिरला ने कहा कि धाकड़ समाज राष्ट्रवादी, आध्यात्मिक, अनुशासित समाज है। धाकड़ समाज शिक्षा लेकर खेती किसानी का काम करता है। अपने नवाचारों के द्वारा दूसरों को भी उन्नत कृषि करने के लिए प्रेरित करता है। धाकड़ समाज कड़ी मेहनत करके देश की सेवा करने का काम करता है।

अथक परिश्रम, वैज्ञानिक प्रयोगों और नवाचारों के द्वारा छोटी जमीन में भी ज्यादा उत्पादन करता है। धाकड़ समाज के लोगों ने खेती में नवाचार करके किसानों को नए तरीके समझाने और प्रेरणा देने का काम किया है। धरती से प्रेम करना और उसकी मेहनत से सींचना धाकड़ समाज का काम है। धाकड़ समाज का सदैव जमीन से जुड़ाव रहता है और जब कभी भी देश में आपदा और संकट आते हैं तो अन्न उत्पादन के द्वारा देश को सुरक्षित करने का काम धरतीपुत्र किसानों ने किया है।
धाकड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोडमल नागर ने कहा कि 2047 तक देश को विकसित भारत बनाना है। शिक्षा, कृषि, व्यापार, सामाजिक सौहार्द हर क्षेत्र में परिश्रम और पराक्रम करके नई दिशा देकर और नवाचार करके भारत को भव्य बनाने का काम हम सबको मिलकर करना है। शिक्षा के क्षेत्र में बेटे बेटियों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। समाज का विकास होगा तो देश के विकास में भी हम अपना योगदान दे सकेंगे।
ऊर्जा मंत्री तथा धाकड़ समाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हीरालाल नागर ने कहा कि भारत के किसान धरती से जुड़कर जमीन को उपजाऊ बनाने का काम करते हैं। अन्न उत्पादन के द्वारा पूरे विश्व का पेट भरने का काम भारत का किसान कर रहा है। आज धाकड़ समाज आगे बढ़ा है, लेकिन मूल रूप से आज भी खेती किसानी से ही जुड़ा है। मुख्यमंत्री सदैव किसानों के विकास की बात करते हैं। बिजली विभाग का किसानों से पुराना रिश्ता है। यही सोच समझकर मुख्यमंत्री ने मुझे बिजली विभाग देना काम किया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का किसानों को दिन में बिजली देने का संकल्प है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हम दिन-रात जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कोयले की कमी को पूरा कराया और केंद्र से बिजली दिलाने का काम किया है। अब सूर्य से बिजली मिलेगी तो दिन में बिजली देने का हमारा स्वप्न साकार हो सकेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि धाकड़ समाज प्रकृति पूजक और गोपालक खेतिहर समाज है।
उन्होंने कहा कि समाज ने अधिवेशन में समाजिक उत्थान के लिए जो पांच प्रस्ताव पारित किए हैं वे अनुकरणीय हैं। मध्य प्रदेश के चिकित्सा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि जय जवान और जय किसान के साथ हमारे बच्चे आज शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर जय विज्ञान को भी चरितार्थ कर रहे हैं। यह हम सबके लिए गर्व का विषय है। इस दौरान विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, सुरेश धाकड़, पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उमानारायण पटेल, इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ ने भी संबोधित किया।
आप बृजवासी हैं हम बलराम जी के वंशज
कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक दूसरे के बीच नाता स्थापित किया। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप बृजवासी हैं और हम भगवान धरणीधर के वंशज हैं। ऐसे में हमारा गहरा नाता है। इसके बाद संबोधित करते हुए भजन लाल शर्मा ने कहा कि धरणीधर भगवान को मानने वालों से कृष्ण का गहरा नाता है और हम बृजवासी कृष्ण के सखा हैं। उन्होंने कहा कि राम ने अपने छोटे भाई को यह आश्वासन दिया था कि कृष्ण जन्म में वह बलराम जी के छोटे भाई बनेंगे। भगवान बलराम की आगे की पीढ़ियों में ही भगवान धरणीधर का जन्म हुआ है। हीरालाल नागर ने मदन दिलावर को अपना बचपन का सहपाठी बताया तो भजनलाल शर्मा ने भी कहा कि मेरे मंत्रिमंडल में लालों के लाल हीरालाल हैं तो आप सब के चहेते मदनलाल भी हैं।
धरणीधर भगवान के जयकारों से गूंजा दशहरा मैदान
कार्यक्रम के दौरान भगवान धरणीधर, भारत माता और वंदे मातरम के जयकारों से आसमान गूंजता रहा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी मंच पर आते ही कहा कि भगवान धरणीधर के वंशजों अपनी मुट्ठी बांधकर जोर से जयकारा लगाओ। उन्होंने भगवान गिरीराज धरण का भी जयकारा लगवाया।
कोटा में शैक्षणिक प्रकल्प के लिए जमीन उपलब्ध कराएं
कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि धाकड़ समाज को जयपुर में अपनी सामाजिक गतिविधियां करने के लिए कोई स्थान उपलब्ध नहीं है। ऐसे में सरकार की ओर से वहां भूखंड उपलब्ध कराया जाना चाहिए। वहीं कोटा में अपनी शैक्षणिक गतिविधियां करते हुए एक स्थायी प्रकल्प स्थापित करने का बीड़ा उठाना चाहता है। जिसके लिए भी सरकार भूखंड समेत विभिन्न सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वृंदावन में धाकड़ समाज की धर्मशाला है। जिसके पास देवस्थान विभाग की जमीन पर कब्जे हो रहे हैं। इस जमीन की देखभाल का जिम्मा धाकड़ समाज को दें तो उसे विकसित करके यात्रियों के लिए सुविधा उपलब्ध हो सकती है। इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि धाकड़ समाज को हर अच्छे कार्य के लिए सरकार पूरा सहयोग देगी।
नरेंद्र नागर बने धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
अधिवेशन के दौरान श्री धाकड़ महासभा की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से पूर्व विधायक नरेंद्र नागर को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। नरेंद्र नागर तीन बार खानपुर से विधायक रह चुके हैं। वहीं वसुंधरा सरकार में संसदीय सचिव भी रहे हैं।

