नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में लगातार पांचवें दिन तेजी देखने को मिली। इसने अब नया ऑल टाइम हाई बना लिया है। यह 500 रुपये बढ़कर 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, ज्वैलर्स और रिटेलर्स की मजबूत मांग के कारण सोने के दामों में यह उछाल देखने को मिला।
कमोडिटी एक्सपर्ट की राय
Abans Holdings के CEO चिंतन मेहता का कहना है कि सोने के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने की वजह ग्लोबल ट्रेड वॉर (व्यापार युद्ध) की आशंका है। अब निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर भाग रहे हैं। ट्रंप ने पहले मेक्सिको और कनाडा पर भारी टैरिफ लगाई और फिर उस पर अस्थायी रोक भी लगा दी। इससे गोल्ड को लेकर अनिश्चितता और भी ज्यादा बढ़ी है।
सोने-चांदी का हिसाब-किताब
- पिछले सत्र में सोना (Gold Price) ₹85,300 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
- इस साल 1 जनवरी से अब तक सोने की कीमत ₹6,410 (8.07%) बढ़ चुकी है।
- चांदी में 5 दिन की तेजी पर ब्रेक, भाव ₹500 गिरकर ₹95,500 प्रति किलो हुआ।
सोने के बढ़ते भाव की वजह
- डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर ने व्यापार जगत में अनिश्चितता को काफी बढ़ा दिया है।
- दुनिया भर के केंद्रीय बैंक आर्थिक अनिश्चितता से बचाव के लिए सोना खरीद रहे हैं।
- चीन के सेंट्रल बैंक ने लगातार दूसरे महीने अपने सोने के भंडार में इजाफा किया है।
- भारत में शादी के सीजन के चलते सोने के गहनों की डिमांड भी काफी ज्यादा है।

