दी कोटा को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि. की बोर्ड बैठक में घोषणा
कोटा। दी कोटा को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि. कोटा की बोर्ड बैठक संस्था अध्यक्ष निहाल सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में वर्षभर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। राठौड़ ने कहा कि इन आयोजनों के माध्यम से सहकारिता विभाग और सहकारी संस्थाओं की सकारात्मक छवि जनमानस में स्थापित की जानी चाहिए।
संस्था अध्यक्ष निहाल सिंह राठौड़ ने घोषणा की कि फल-सब्जी मंडी स्थित 2-बी दुकान पर सरस पार्लर शुरू किया जाएगा, जिससे आमजन को सरस डेयरी के उत्पाद डिस्ट्रीब्यूटर दर पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, गैस एजेंसी के समीप स्थित खाली भूखंड पर नियमानुसार दुकानों का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा।
राठौड़ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत सोसायटी में हर माह सहकारिता से संबंधित भव्य आयोजन होंगे। पैक्स विहिन ग्राम पंचायतों में पैक्स का गठन, निष्क्रिय समितियों को पुन क्रियाशील बनाना, विशिष्ट उत्पादों की पहचान कर उन्हें बाजार उपलब्ध करवाना, जुलाई माह में अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस का आयोजन, कृषको ऑर्गनिक फॉर्मिंग करने के लिए प्रोत्साहित करना व ग्रामीण स्तर पर सहकारिता प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
किसानों के हित में कार्य करने का आह्वान
संस्था के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान अध्यक्ष कोटा-बूंदी जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि.कोटा चैन सिंह राठौड़ ने संस्था के सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह संस्था किसानों के हित में सदैव कार्यरत रहेगी। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिया कि समय-समय पर किसानों के हित में बोर्ड बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक लाभकारी योजनायें लागू की जाएं।
बैठक में डिजिटल कोऑपरेटिव पर भी चर्चा हुई, जिसमें महाप्रबंधक मृगांक सिंह ने बताया कि सहकारिता का मुख्य उद्देश्य कमजोर वर्ग, किसानों, शिल्पकारों, महिलाओं और युवाओं को सहकारिता के माध्यम से रोजगार से जोड़कर विकास सुनिश्चित करना है।
बैठक में चैन सिंह राठौड़ अध्यक्ष, कोटा-बूंदी जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., उपाध्यक्ष चेतन कुमार मालव, राजेश कुमार मीणा,उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ कोटा , संचालक भंवर सिंह, राकेश कुमार नागर, श्रीकृष्ण मालव, संदीप नंदवाना,रूप कंवर, प्रेमशंकर मेघवाल, मनीष कुमार सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

