Train Cancelle: कोटा-रीवा-कोटा महाकुंभ मेला स्पेशल का पहला ट्रिप निरस्त

0
24

कोटा। Mahakumbh Special Train Cancelled: यात्रियों की सुविधा हेतु महाकुम्भ मेला के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से पूर्व जारी अधिसूचना के अनुसार प्रयागराज होकर गाड़ी संख्या 09817 / 09818 कोटा-रीवा-कोटा के मध्य 03-03 ट्रिप स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया गया था। तकनीकी कारणों से इस महाकुम्भ मेला स्पेशल का पहला एक ट्रिप निरस्त किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यह गाड़ी कोटा से 7 एवं 22 फरवरी को तथा रीवा से 9 एवं 24 फरवरी 2025 को तीन ट्रिप की बजाय 02-02 ट्रिप ही चलेगी।

गाड़ी संख्या 09817 / 09818 कोटा-रीवा-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन कोटा से 07 एवं 22 फरवरी को तथा रीवा से 27 जनवरी, 09 एवं 24 फरवरी,2025 को चलेगी। गाड़ी सं 09817 कोटा से रीवा के लिए प्रस्थान सुबह 08:45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज रात 01.45 बजे आगमन कर रीवा अगले दिन सुबह 07.30 बजे पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में रीवा से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज शाम 18.30 बजे आगमन कर कोटा अगले दिन सुबह 09.45 बजे पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट: यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा से रीवा के बीच इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, श्री महावीरजी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मानिकपुर, जैतवार, कैमा एवं हिनौतारामबन स्टेशनों पर रुकेगी।