कोटा। श्री धाकड़ महासभा के 32वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर बुधवार को धरणीधर गार्डन में बैठक आयोजित की गई। जिसमें धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष समन्दर सिंह पटेल मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष संजय धाकड़ ने की।
संजय धाकड़ ने बताया कि श्री धाकड महासभा का 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन 8, 9 फरवरी को कोटा में आयोजित किया जाएगा। पहले दिन 8 फरवरी को धरणीधर गार्डन में संगोष्ठी आयोजित होगी। जिसमें धाकड़ समाज के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उत्थान के विषयों पर वार्ता की जाएगी। वहीं 9 फरवरी को दशहरा मैदान में खुला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। जिसमें देशभर के धाकड़ समाज के लोग एकत्रित होंगे।
इस दौरान पोस्टर का भी विमोचन किया गया। बैठक में श्री धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तुलसीराम धाकड़, पूर्व यूआईटी चेयरमैन व किराड़ क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रामकुमार मेहता, धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय मंत्री हेमंत नागर, मध्य प्रदेश युवा संघ प्रदेश अध्यक्ष संजय नांदेड ने उपस्थित युवा संघ पदाधिकारियों ने संबोधित किया। उन्होंने अधिवेशन को सफल बनाने में सहयोग का संकल्प दिलाया। संचालन श्री धाकड़ युवा संघ कोटा महानगर अध्यक्ष रामावतार नागर ने किया।
बैठक में युवा संघ राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप नागर, प्रदेश महामंत्री संतोष नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन धाकड़, प्रदेश संगठन मंत्री हिमांशु धाकड़, धीरज बिलासरा, चंद्रप्रकाश नागर, राजकुमार नागर, किशन अनुराग, राजेंद्र नागर, नवल नागर, नरेश नगर, प्रकाश चंद नागर, मयंक मथोडिया, विवेक काला तालाब, सोनू धाकड़ प्रमोद नागर, सुरेंद्र धाकड़, श्याम नागर, प्रेम नागर, निशांत कारजूना, निशांत अन्ताना, टीकम नागर, लोकेश नागर, हेमराज नागर, चर्चित नागर आदि उपस्थित रहे।