नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Fipkart पर Monumental Sale चल रही है और इस दौरान ढेरों डिवाइसेज को खास डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। मिडरेंज सेगमेंट में दमदार कैमरा वाला फोन चाहिए तो Google Pixel 8A आपके लिए दमदार विकल्प साबित हो सकता है। इस फोन को लॉन्च प्राइस के मुकाबले बेहद सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है और बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
गूगल की पिक्सल लाइनअप के स्मार्टफोन्स यूजर्स को खास इमेज प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर के चलते बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं। इसके अलावा डिवाइसेज में क्लीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिलता है और बाकी फोन्स से पहले इन्हें लेटेस्ट एंड्रॉयड फीचर्स दिए जाते हैं। Pixel 8A कंपनी का लेटेस्ट अफॉर्डेबल मॉडल है और इसपर बैंक या एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है।
खास ऑफर्स
अफॉर्डेबल पिक्सल स्मार्टफोन को सेल के दौरान Flipkart पर 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। अगर ग्राहक HDFC बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करते हैं, तो उन्हें 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह फोन की कीमत 35 हजार रुपये से कम रह जाएगी। इसके अलावा चुनिंदा मॉडल्स के साथ 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन के हिसाब से Pixel 8A पर अधिकतम 24,650 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। यह फोन कई कलर ऑप्शंस- अलोइ, बे, ऑब्सिडियन और पोर्सेलिन में खरीदा जा सकता है।
Google Pixel 8A के स्पेसिफिकेशंस
पिक्सल स्मार्टफोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है और 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 2000nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इसपर गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है। यह फोन Google Tensor G3 (4nm) प्रोसेसर मिलता है और बीते दिनों फोन को Android 15 अपडेट मिला है। बैक पैनल पर 64MP मेन OIS सेंसर और 13MP सेकेंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन 13MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है और इसकी 4404mAh बैटरी को 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।