होटल फेडरेशन ने वित्तमंत्री को सौंपा कोटा में टूरिज्म एंड ट्रेवल मार्ट के आयोजन का प्रारूप

0
52

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन ने टूरिज्म एंड ट्रेवल मार्ट तैयारी शुरू की

कोटा। Tourism and Travel Mart Draft: होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोटा में टूरिज्म एंड ट्रेवल मार्ट के आयोजन का पूरा प्रारूप तैयार कर लिया गया है।

होटल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा एवं वरिष्ठ उपाध्याय रणविजय सिंह ने राज्य की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी व पर्यटन सचिव रवि जैन को मंगलवार को कोटा में टूरिज्म एंड ट्रेवल मार्ट के आयोजन करने का प्रारूप सौंपा।

जयपुर के ललित होटल में आयोजित पर्यटन विकास को लेकर हुए संवाद में फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने पर्यटन मंत्री दिया कुमारी द्वारा कोटा में आयोजित पर्यटन संवाद के दौरान हर संभाग में पर्यटन टूरिस्ट एंड ट्रेवल मार्ट करवाने की बात कर पूरे राज्य को टूरिज्म में देश का सिरमोर राज्य बनाने की घोषणा की थी। क्योंकि हमारे पास पूरे राज्य में बेहतरीन पर्यटन स्थलों की भरमार है।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने कहा की इस वर्ष कोटा टूरिज्म एंड ट्रेवल मार्ट निश्चित ही कोटा में आयोजित होगा। इसके लिए राज्य की सबसे उपयुक्त जगह कोटा है।

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि इस टूरिज्म एंड ट्रेवल मार्ट के आयोजन से हाड़ौती का पर्यटन का पूरे देश व विश्व के मानचित्र पर प्रचार- प्रसार हो सकेगा। शीघ्र इसकी स्वीकृति राज्य सरकार से एवं पर्यटन विभाग से मिलने की पूरी संभावना है।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। शीघ्र ही इसके लिए स्थान का चयन किया जाएगा। यह बहुत ही बड़ा पर्यटन के क्षेत्र में आयोजन पर्यटन उत्सव के रूप में होता है जो राज्य के पर्यटन विकास को नई गति प्रदान करता है।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान ने विभिन्न सेक्टर के एक्सपर्ट के टूरिज्म पॉलिसी के फायदे, टूरिज्म में नया ट्रेंड क्लाइंट, न्यू एज एक्सपेक्टेशन, ट्रेंड इन बजट अकोमोडेशन, फूड सेफ्टी बेस्ट प्रैक्टिस, फर्स्ट लाइफ एंड सेविंग हैक विषयों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बढ-चढ़ कर भाग लिया।